*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अद्वितीय एकता का होगा प्रदर्शन- तुर्री धाम से शक्ति तक 8 नवंबर को सुबह निकलेगा यूनिटी मार्च, शक्ति जिले के हजारों की संख्या में आम नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी होंगे शामिल, सांसद कमलेश जांगड़े करेगी शुभारंभ, कलेक्टर तोपनो ने भी करी- जिले वासियों से यूनिटी मार्च में शामिल होने की अपील

अद्वितीय एकता का होगा प्रदर्शन- तुर्री धाम से शक्ति तक 8 नवंबर को सुबह निकलेगा यूनिटी मार्च, शक्ति जिले के हजारों की संख्या में आम नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी होंगे शामिल, सांसद कमलेश जांगड़े करेगी शुभारंभ, कलेक्टर तोपनो ने भी करी- जिले वासियों से यूनिटी मार्च में शामिल होने की अपील kshititech

तुर्री धाम से शक्ति तक 8 नवंबर को सुबह निकलेगा यूनिटी मार्च, शक्ति जिले के हजारों की संख्या में आम नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी होंगे शामिल, सांसद कमलेश जांगड़े करेगी शुभारंभ

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम से 8 नवंबर 2025 को सुबह 9:15 बजे से यूनिटी मार्च का शुभारंभ होगा, तथा इस कार्यक्रम में जांजगीर-चाम्पा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे तो वहीं तुर्री धाम से लेकर शक्ति तक की 13 किलोमीटर का यह यूनिटी मार्च होगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने भी व्यापक रूप से तैयारी की है एवं शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनों के निर्देशन में जहां जिले के शिक्षा विभाग सहित सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस यूनिटी मार्च को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं जिले के कलेक्टर ने भी समस्त जिले वासियों को यूनिटी मार्च के आयोजन में सहभागिता करने की भी बात कही है, तथा यह यूनिटी मार्च तुर्री धाम से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामीण इलाकों से होते हुए सक्ति के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button