नहीं रहे शक्ति के युवा समाजसेवी नवल किशोर अग्रवाल, 28 अगस्त को शाम 4:00 बजे होगा अंतिम संस्कार, शहर की प्रतिष्ठित फर्म काशीराम फतेचंद के संचालक थे नवल किशोर


नहीं रहे शक्ति के नवल किशोर अग्रवाल, 28 अगस्त को शाम 04:00 बजे होगा अंतिम संस्कार, शहर की प्रतिष्ठित फर्म काशीराम फतेचंद के संचालक थे नवल किशोर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म काशीराम फतेचंद एवं बालाजी क्लॉथ रेडीमेड के संचालक नवल किशोर अग्रवाल का आज दिनांक- 28 अगस्त 2025 दिन- गुरुवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 28 अगस्त 2025 दिन- गुरुवार को शाम 04:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, श्री नवल किशोर अग्रवाल विपुल अग्रवाल के पूज्य पिता थे, एवं वे अपने पीछे भरा लपूरा परिवार बिलखता छोड़ गए, वे पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर चुके है, उनके निधन पर अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है



