स्वर्गीय विजय बापोडिया जी का बारहवां एवम पगड़ी रस्म कार्यक्रम 29 जुलाई को रायगढ़ में,प्रदेश की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने दी स्वर्गीय बापोडिया जी को श्रद्धांजलि, समाजसेवी नरेश अग्रवाल (बोरा) के बड़े भाई थे विजय जी


स्वर्गीय विजय बापोडिया जी का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 29 जुलाई को रायगढ़ में,प्रदेश की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने दी स्वर्गीय बापोडिया जी को श्रद्धांजलि, समाजसेवी नरेश अग्रवाल बोरा के बड़े भाई थे विजय जी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री विजय बापोड़ीया जी का विगत दिनांक- 17 जुलाई 2025 दिन- गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 29 जुलाई 2025 दिन- मंगलवार को उनके निवास स्थल गोगा राइस मिल के पीछे बोरा गोदाम रायगढ़ में होगा, स्वर्गीय विजय बापोडिया जी रायगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर निगम के पूर्व सभापति सुरेश गोयल एवम छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश पदाधिकारी नरेश अग्रवाल बोरा के भाई थे, तथा उनके निधन पर जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है