*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बिलासपुर के समाजसेवी स्व. नंदकिशोर बुधिया का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 14 अक्टूबर को, शहर के प्रतिष्ठित अंतूलाल एंड संस तथा अंतूलाल डिस्ट्रीब्यूटर परिवार के सदस्य थे नंदकिशोर जी

बिलासपुर के समाजसेवी स्व. नंदकिशोर बुधिया का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 14 अक्टूबर को, शहर के प्रतिष्ठित अंतूलाल एंड संस तथा अंतूलाल डिस्ट्रीब्यूटर परिवार के सदस्य थे नंदकिशोर जी kshititech
स्वर्गीय श्री नंदकिशोर बुधिया जी के पगड़ी रस्म कार्यक्रम की सूचना

बिलासपुर के समाजसेवी स्व. नंदकिशोर बुधिया का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 14 अक्टूबर को

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुर्जर की खबर

सक्ति- बिलासपुर शहर की प्रतिष्ठित फर्म अंतूलाल एंड संस एवम अंतूलाल डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक श्री सत्यनारायण बुधिया, श्री किशन बुधिया एवं श्रीकांत बुधिया के भाई एवं विमल बुधिया तथा संजय बुधिया के पूज्य पिता श्री नंदकिशोर बुधिया जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 2 अक्टूबर 2025 दिन- गुरुवार को हो गया था, जिनका पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 14 अक्टूबर 2025 दिन- मंगलवार को शाम 4:00 बजे निज निवास- विवेकानंद कंपनी गार्डन के सामने बिलासपुर में होगा, श्री नंदकिशोर बुधिया के निधन पर अग्रवाल समाज सहित विभिन्न धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा वे मृदुभाषी, मिलनसार, प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button