स्व. नरेश सेवक का कल 5 सितंबर को होगा तेरहवीं कार्यक्रम, जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष थे नरेश सेवक


स्व. नरेश सेवक का कल 5 सितंबर को होगा तेरहवीं कार्यक्रम, जिलाअधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष थे नरेश सेवक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट नरेश सेवक का विगत दिनांक-23 अगस्त 2025 दिन- शनिवार को उपचार के दौरान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था, तथा उनका अंतिम संस्कार जो 24 अगस्त को शक्ति के मुक्तिधाम में किया गया, स्वर्गीय नरेश सेवक का ब्राह्मण भोज तथा तेरहवीं कार्यक्रम कल दिनांक- 5 सितंबर 2025 दिन- शुक्रवार को दोपहर 12:00 से उनके निवास वार्ड क्रमांक- 8 हटरी चौक शक्ति में किया जाएगा, स्वर्गीय नरेश सेवक को जिलाअधिवक्ता संघ शक्ति के सदस्य,ML जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल परिवार शक्ति सहित विभिन्न संगठनों ने जहां अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तो वही उनके निवास पर आयोजित शोक सभा बैठक में भी प्रतिदिन दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग अपनी पुष्पांजलि देने के लिए एवं शोकाकुल सेवक परिवार को ढांढस बंधानेके लिए पहुंच रहे हैं, स्वर्गीय श्री नरेश सेवक रायपुर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष सेवक एवं अभिषेक सेवक मुंबई के पूज्य पिता थे



