



अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति के विशेष समर कैंप का 18 मई को हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर दिए गए पुरस्कार
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा ने 12 मई से 18 मई तक शहर के कमला एवेन्यू में विशेष समर कैंप का आयोजन किया, इस आयोजन में अंतिम दिवस 18 मई को शाखा की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, तथा सभी सदस्यों ने इस समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने इतने सुंदर ढंग से इस समर कैंप में प्रशिक्षण का लाभ लिया तथा इस कैम्प में बच्चों ने कंपटीशन के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से विभिन्न प्रकार की चीजें बनाई थी तथा प्रथम दिवस मिलेट का डाइट वर्कशॉप हुआ था,इस डिश को याशवी अग्रवाल ने बनाया था एवं मिलेट का उपमा जिसको प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया
वहीं ड्राइंग एवं डांस कंपटीशन में भी सुंदर प्रस्तुति पर बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा की ओर से प्रमाण पत्र के रूप में दिया गया तथा बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से केक एवं पैन केक बनाया तथा इस दौरान पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्यों का अहम योगदान रहा, 18 मई को समापन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, शक्ति शाखा अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल,वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती मीना अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे


