*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बोल बम के नारों से गूंज उठा बाराद्वार शहर- बाराद्वार शहर के 125 शिवभक्त कावड़िये रवाना हुए सुल्तानगंज, मारवाड़ी कांवड़ सेवा संघ विगत 50 वर्षों से कर रही है बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा, सुनील जिंदल ने कहा- इस वर्ष कांवड़ियों में है भारी उत्साह

बोल बम के नारों से गूंज उठा बाराद्वार शहर- बाराद्वार शहर के 125 शिवभक्त कावड़िये रवाना हुए सुल्तानगंज, मारवाड़ी कांवड़ सेवा संघ विगत 50 वर्षों से कर रही है बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा, सुनील जिंदल ने कहा- इस वर्ष कांवड़ियों में है भारी उत्साह kshititech
21 जुलाई को बैजनाथ धाम रवाना होने वाले शिव भक्त
बोल बम के नारों से गूंज उठा बाराद्वार शहर- बाराद्वार शहर के 125 शिवभक्त कावड़िये रवाना हुए सुल्तानगंज, मारवाड़ी कांवड़ सेवा संघ विगत 50 वर्षों से कर रही है बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा, सुनील जिंदल ने कहा- इस वर्ष कांवड़ियों में है भारी उत्साह kshititech
21 जुलाई को बैजनाथ धाम रवाना होने वाले शिव भक्त

बाराद्वार शहर के 125 शिवभक्त कावड़िये रवाना हुए सुल्तानगंज, मारवाड़ी कांवड़ सेवा संघ विगत 50 वर्षों से कर रही है बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा, सुनील जिंदल ने कहा- इस वर्ष कांवड़ियों में है भारी उत्साह

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- श्रावणी मास के शुभारंभ होते ही जहां लोग बाबा भोलेनाथ की आराधना में लग जाते हैं,तो वहीं बाराद्वार शहर के मारवाड़ी कावड़ संघ द्वारा पिछले 50 वर्षों से निरंतर बाबा बैजनाथ धाम की सफल कावड़ यात्रा की जा रही है, तथा प्रतिवर्ष इस संघ के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचकर वहां से जल उठाकर सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करते हैं, तो इसी श्रृंखला में 21 जुलाई को बाराद्वार के मारवाड़ी कावड़ संघ के 125 शिव भक्त सुल्तानगंज की ओर रवाना हो गए,ये सभी साउथ बिहार ट्रेन से बाबा धाम के लिए रवाना हुए वे वहां से गंगाजल लेकर पैदल बाबाधाम में बाबा को जल अर्पण करेंगे, इन भक्तों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है, इस संबंध में शिव भक्त सुनील जिंदल ने बताया कि करीब 50 वर्षो से मारवाड़ी कावड़ संघ बाबाधाम जा रहा है, एवं शहर के शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है, इस वर्ष भी लोगों में बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए जहां उत्साह देखा जा रहा था, तो वहीं पूरे यात्रा मार्ग में भी जगह-जगह रात्रि विश्राम के माध्यम से बाबा की आराधना करते हुए उनके जलाभिषेक किया जाएगा, 21 जुलाई को ब्रैडब्सर शहर से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना होने वालों में जिसमें प्रमुख रूप से गोलू सिंघानिया, संतोष, बंटी, लालू सिंघानिया, प्रमोद,बंटी, राकू बंसल, सुनील जिंदल, दीपक बूटी, अंकित, नरेश जिंदल, अतुल, गोपाल शर्मा, मोहित डिंपू, मनीष, मोगा सेन, उमेश, नारायण, सहित काफी संख्या में शिव भक्त शामिल हैं

Back to top button