नैला के अग्रसेन भवन में प्रारंभ हुई सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा, आचार्य कृष्णा भारद्वाज जी महाराज करा रहे भोले शंकर की महिमा का वर्णन अपनी अमृतमय वाणी से, 27 जुलाई तक होगा श्रावणी मास पर शिव महापुराण कथा का आयोजन, शिवभक्त राहुल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के नैला के श्री अग्रसेन भवन में 21 जुलाई को श्रावण मास के पावन पर्व पर सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ, तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए धर्म प्रेमी राहुल अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन भवन में आयोजित शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस 21 जुलाई को कलश यात्रा, मंगलाचरण महात्मय एवं रूद्राक्ष महिमा, पार्थिव पूजन विधान एवं शिव पूजन, 22 जुलाई को बेलपत्र महिमा, दक्ष यात्रा वृतांत, सती प्रसंग, वीरभद्र यज्ञ विध्वंस एवं यज्ञ महिमा आदि, 23 जुलाई को दक्ष श्राप, मैना तपस्या आदि पर आचार्य कृष्णा भारद्वाज जी ने अपने मुखारविंद से विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से सुंदर वर्णन किया
तथा 24 जुलाई को पार्वती जन्मोत्सव, शिव लीला, पार्वती तपस्या, शिवगण वृतांत आदि, 25 जुलाई को मृत संजीवनी विद्या एवं शिव पार्वती विवाह, पतिव्रत धर्म वृतांत एवं शिव पुत्रों का जन्म आदि, 26 जुलाई को गणेश विवाह, अश्वत्थामा जन्म वृतांत, द्वादश ज्योतिर्लिंग महात्मय, सप्त द्वीप आदि एवं अंतिम दिवस 27 जुलाई को सप्त समुद्र वृतांत एवं शिव महिमा, शिव गौरी संवाद, पुराण पूजन एवं कथा विश्राम होगी, धर्म प्रेमी राहुल अग्रवाल ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से हवन पूजन एवं भंडारा प्रसाद का सार्वजनिक आयोजन किया गया है तथा शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हो रही है प्रथम दिवस 21 जुलाई को सुबह 8:00 बजे श्री दुर्गा मंदिर पंजाब नेशनल बैंक नैला से भव्य शोभायात्रा कलश यात्रा निकली जिसमें काफी संख्या में शिवभक्त महिलाएं पुरुष युवा कलश यात्रा में शामिल होकर जय भोलेनाथ- जय शिव शंकर के श्री घोष के साथ चल रहे थे एवं नैला में चल रही श्री शिव महापुराण कथा को लेकर पूरा शहर शिवमय हो गया है एवं श्रावण मास के पावन पर्व पर शिव महापुराण कथा का भी काफी महत्व है एवं इस कथा श्रवण से ही लोगों के संकटों का निवारण होने की बात कही जाती है