बाराद्वार की अग्रणी सामाजिक संस्था महिला जागृति का सेवा कार्य- दूरस्थ पहाड़ी अंचल रैंनखोल में पहुंचकर ठंड से बचाव के लिए किए गर्म कंबलों का वितरण, खाद्यान्न सामग्री,अध्यापन सामग्री का भी किया वितरण, अंचल में सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय संस्था है महिला जागृति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के बाराद्वार शहर में वर्षों से मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा द्वारा निरंतर वर्ष भर सेवा के कार्य, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं, तथा समय-समय पर शाखा द्वारा जहां जरूरतमंदों की सेवा भी की जाती है, तो वहीं धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर इस शाखा ने अपना योगदान दिया है
इसी श्रृंखला में वर्तमान समय में पड़ रही भारी ठंड को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार के पदाधिकारीयो एवं सदस्यो ने 03 दिसंबर को सक्ति विकासखंड के आदिवासी ग्राम रेनखोल एवं आसपास के गांवो में गरीब जरूरतमंद परिवार एवं स्कूली बच्चो को गर्म कपडे, राशन, चप्पल, स्कूली व अन्य दैनिक उपयोग की जरूरी सामग्रीयां बांटी गई, जिससे ग्रामीणो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बाराद्वार में संचालित मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की पदाधिकारीयो एवं सदस्याओं के द्वारा एक सप्ताह पूर्व एक बैठक आयोजित कर आसपास के गांव में जरूरतमंद परिवारो को गरम कपडे, राशन सामान एवं रोजाना उपयोग में आने वाली विभीन्न वस्तुए निःशुल्क बांटने की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत 3 दिसंबर को समिति की पदाधिकारी एवं सदस्यगण दूरस्थ आदिवासी ग्राम रेनखोल के अलावा आसपास के गावो में पहॅूचकर वहां निवासरत जरूरतमंद गरीब परिवारों के सदस्यो को गर्म कपडे कंबल, चादर, साल, स्वेटर, मोजे, चप्पल, कपडे, स्कूली सामान, बैग, राशन सामान, चाकलेट सहित दैनिक उपयोग में आने वाली विभीन्न जरूरी सामग्रीयां बांटी गई एवं उनके साथ कुछ समय बिताया एवं उनकी जीवन शैली के साथ दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान आदिवासीयो के द्वारा हाथ से बनाये जाने वाले सूपा, झाडू, टोकरी, कूंद्रा व अन्य सामानो को बनाते देख सभी समिति की महिलाओ ने आदिवासीयो द्वारा निर्मित सामानो की प्रशंसा की गई
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की अध्यक्ष नेहा सांवडिया, सचिव प्राची जिंदल, सृष्टी शर्मा, रूचि बंसल, सरला केडिया, मोना बंसल, सोनु कलानोरिया, अनिता जिंदल, नेहा अग्रवाल, निशा सांवडिया, विभा मोदी, नेहा सिंघानिया, खुशबु सिंघानिया एवं मोनेश अग्रवाल उपस्थित थे। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की कोषाध्यक्ष सृष्टि साँवड़िया एवं उपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यो के लिए उनकी समिति निःस्वार्थ एवं समर्पित भाव से लगातार कार्य कर रही है एवं आगे भी तत्पर रहेगी।