छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला– कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक

थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला-- <em>कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक</em> Console Corptech
शक्ति कलेक्टर पहुंची एसपी साहब की स्टार सेरेमनी में, परिवारजन भी पहुंचे अहिरे साहब के
थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला-- <em>कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक</em> Console Corptech
शक्ति जिले में कृषि विभाग की कीटनाशक दवा दुकानों में छापा मार करवाई
थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला-- <em>कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक</em> Console Corptech
शक्ति जिले में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने करी होटल की सघन जांच

कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन

सक्ति- सक्ति कलेक्टर के निर्देशन में जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता का 29 अगस्त को आयोजन किया गया है,इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इस लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,एवम विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे

सक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे पदोन्नत होकर बने एसएसपी

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस विभाग) के द्वारा सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित दो अन्य पुलिस अधीक्षक को पदोन्नति देकर एसएसपी बनाया गया है। एसपी एम आर आहिरे को प्रमोशन मिलने पर पुलिस विभाग सक्ती में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण पल के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विगत दिवस आयोजित स्टार सेरेमनी कार्यक्रम में एसएसपी एम आर आहिरे के साथ ही उनका पूरा परिवार, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एसपी कार्यालय में मौजूद रहे। एसएसपी बनने पर एमआर आहिरे को बधाई देने के लिए सक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारगण सहित जिले के सभी थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के तीन हेड कांस्टेबलों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया हैं।

जिले में गुणवत्ताहीन खाद बेचने वालों पर कार्रवाई रहेगी लगातार जारी,जांच में उर्वरक की गुणवत्ता अनियमित पाए जाने पर बिक्री किया गया प्रतिबंधित,डबल लाक डभरा से सिंगल सुपर फास्फेट का नमूना पाया गया गुणवत्ताहीन,विक्रेता व उत्पादक कम्पनियों को दिया गया नोटिस

सक्ति-सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में किसानों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले खाद, बीज, दवा दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है तथा कालाबाजारी व अनियमितता करने वाले पर कार्रवाई भी की जा रही है। किसी भी किसान को गुणवत्ताहीन आदान न मिले इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नमूना लेकर जांच भी कराये जा रहें हैं,कलेक्टर सक्ती श्रीमती पन्ना द्वारा गुणवत्ताहीन खाद, बीज, दवा विक्रेताओ पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि किसानों को मानक गुणवत्ता का खाद बीज सहित अन्य सामग्री मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा संबंधित विक्रेता दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है तथा जांच के लिए नमूना लिया जा रहा है। जांच में अभी तक सिंगल सुपर फास्फेट के 3 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है। डबल लाक डभरा से ओसवाल लिमिटेड उत्पादित 5 टन जिंकेड सुपरफास्फेट तथा अरिहंत फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड उत्पादित 50 टन जिंकेड सुपरफास्फेट अमानक स्तर का पाया गया है। इसी प्रकार निजी विक्रेता ओम टेडर्स मल्दा जैजैपुर से बीईसी फर्टिलाइजर उत्पादित 25 टन सिंगल सुपर फास्फेट अमानक पाया गया है। अमानक पाये गये सभी खाद को बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा विक्रेता व उत्पादक कम्पनियों को नोटिस भी दिया गया ,उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि किसी भी किसान को गुणवत्ताहीन खाद ना मिले, इसके लिए खाद का नमूना लेकर जांच कराया जा रहा है। अमानक पाये जाने पर विक्रेता और उत्पादक दोनों पर कार्रवाई की जायेगी।

डभरा और चन्द्रपुर तहसील में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य संस्थानों में किया गया निरीक्षण और नमूना संकलन

सकती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व जिले के विभिन्न खाद्य संस्थानों का सुरक्षा मानकों के तहत निरीक्षण, जांच, और नमूना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जिला सक्ती द्वारा संयुक्त जांच दल का गठन करते हुए और चलित वाहन प्रयोग शाला के माध्यम से निरीक्षण और जांच का कार्य किया जा रहा हैं। संयुक्त जांच दल द्वारा जांच के दौरान चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कुल 45 नमूनंे संकलित किये गये हैं,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा गठित जांच दल द्वारा विगत दिवस मेसर्स राजू होटल एवं भोजनालय तहसील आफिस के सामने डभरा का निरीक्षण करते हुए मिठाईयों के ट्रे पर निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि का फ्लेग लेवलिंग करने, रेस्टोरंेट में नो स्मोकिंग का बोर्ड लगाने के साथ ही मीठा खोवा का नमूना संकलन भी किया गया। इसी प्रकार जांच दल द्वारा यादव भोजनालय मेनरोड चंद्रपूर में खाद्य पंजीयन लेने के लिए तथा संस्थान में पानी निकासी की उचित व्यवस्था तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये। दल द्वारा अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार और होटल महाराजा चंद्रपूर में मिठाईयों के ट्रे पर निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि का फ्लेग लेवलिंग करने, और रेस्टोरंेट में नो स्मोकिंग का बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये। संयुक्त जांच दल द्वारा विमल किराना एवं जनरल स्टोर्स डभरा का निरीक्षण करते हुए सीजनल मिठाईयों के डिब्बे पर निर्माण तिथि एवं एक्सपाइरी तिथि अंकित कर खाद्य प्रदार्थ विक्रय करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जांच दल द्वारा दीपक ट्रेडर्स चंद्रपूर, गूड्डु ढाबा चंद्रपूर का भी निरीक्षण और जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये है

विभिन्न राजस्व कार्यो के बेहतर संचालन के लिये राजस्व निरीक्षक और पटवारीयों का लिया गया समीक्षा बैठक

सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम की अध्यक्षता में विभिन्न राजस्व और निर्वाचन कार्यो के बेहतर संचालन के लिये जिले के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारीयों का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से खरीफ गिरदावरी वर्ष 2023 की प्रगतिरत स्थिति , वार्षिक कृषि सांख्यिकीय सारणी तथा ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन (जिंसवार) की आनलाइन प्रविष्टि , नक्शा बटांकन , नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि का व्यवस्थापन , शहरी आबादी पट्टा वितरण एवं ग्रामीण आबादी पट्टा वितरण योजना की जानकारी, रूट चार्ट, नजरी नक्शा, सेक्टर नक्शा, खसरा, बी-1 वितरण, स्वामित्व योजना अंतर्गत एस ओ आई से प्राप्त मैप सत्यापन का कार्य सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी । इसके साथ ही बैठक में उपस्थित राजस्व अमलों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये किये जाने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यो के बारें मे जानकारी देते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत श्रवण गबेल सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित जिले के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित थें।

थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला-- <em>कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक</em> Console Corptech
शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक को मिली पदोन्नति
थम नहीं रहा कृषि विभाग की जांच का सिलसिला-- <em>कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार, राजस्व विभाग के कार्यों को बेहतर बनाने कलेक्टर ने ली RI- पटवारीयो की बैठक</em> Console Corptech
राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेती कलेक्टर नूपुर एवं अधिकारी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button