शक्ति जिले में भी पत्रकारों के लिए आवास हेतु सरकारी भूमि आवंटन की शुरू होगी प्रक्रिया,जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर,SP, एडिशनल एसपी और तहसीलदार से की मुलाकात, पुलिस थाना शक्ति में भी अब सुनाई देगी टेलीफोन की ट्रिन-ट्रिन,SP अंकिता शर्मा ने दिए लैंडलाइन फोन चालू करने के निर्देश
शक्ति जिले में भी पत्रकारों के लिए आवास हेतु सरकारी भूमि आवंटन की शुरू होगी प्रक्रिया,जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर,SP, एडिशनल एसपी और तहसीलदार से की मुलाकात, पुलिस थाना शक्ति में भी अब सुनाई देगी टेलीफोन की ट्रिम-ट्रिम,SP अंकिता शर्मा ने दिए लैंडलाइन फोन चालू करने के निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की जिला इकाई शक्ति ने 20 सितंबर को शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो, शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा एवं शक्ति के तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह से मुलाकात की, इस दौरान जहां जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारीयो ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की स्थापना वर्षगांठ के मौके पर स्मृति चिन्ह भेंट किया तो वहीं उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सोपा
कलेक्टर साहब ने दिया वेलफेयर यूनियन के सदस्यों को आश्वासन
शक्ति कलेक्टर से हुई मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में पत्रकारों के लिए आवास हेतु शासकीय भूमि न्यूनतम दर पर उपलब्ध करवाई जा रही है, जिस पर शक्ति कलेक्टर ने शीघ्र ही उपरोक्त कार्रवाई करने की बात कही,तो वहीं वेलफेयर यूनियन की मांग पर शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में अधूरे पड़े सड़क निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों को लेकर भी कलेक्टर साहब ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल निर्देश देते हुए सभी कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने की बात कही
यूनियन की मांग पर एसपी मैडम ने शक्ति थाने में लैंडलाइन फोन लगाने के लिए निर्देश
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति के पदाधिकारीयो के मिलने गए प्रतिनिधि मंडल से शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़े ही आत्मीय ढंग से उनसे मुलाकात की तथा इस दौरान यूनियन की ओर से जिला मुख्यालय के थाने में आम जनता की समस्याओं के लिए पुरानी संचार व्यवस्था के तहत लैंडलाइन फोन प्रारंभ करने का आग्रह किया, जिस पर तत्काल एसपी मैडम ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बुलाकर मंगलवार तक पुलिस थाना शक्ति में लैंडलाइन फोन की सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में देसी शराब दुकान एवं आसपास शाम होते ही असामाजिक तत्वों की मौजूदगी को लेकर भी चर्चा हुई जिस पर एसपी मैडम ने उपरोक्त स्थल पर पुलिस विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं, तथा जिला पुलिस अधीक्षक मैडम ने यूनियन के पदाधिकारीयो को कहा की शक्ति शहर की चारों दिशाओं एवं शहर के प्रमुख मार्गो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की एक योजना पुलिस प्रशासन कर रहा है, तथा यह कार्य सभी के सहयोग से ही संभव हो सकता है, साथ ही एसपी मैडम ने शक्ति शहर सहित अन्य स्थानों पर विगत महीनो में हुई चोरी की घटनाओं पर भी लगातार मॉनीटरिंग कर सफलता की दिशा में प्रयास करने की भी बात कही
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल से भी हुई यूनियन की मुलाकात
जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारीयो ने शक्ति जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल से भी मुलाकात की, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी शक्ति जिले में चोरी की घटनाओं सहित बुधवारी बाजार क्षेत्र में शाम होते ही असामाजिक तत्वों की लगातार हो रही मौजूदगी से अपराधों पर नियंत्रण करने की मांग की
शक्ति तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह से भी मील जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारी
यूनियन के पदाधिकारीयो ने शक्ति तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह से भी उनके कार्यालय में जलकर मुलाकात की तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं शक्ति शहर में पत्रकारों के लिए अन्य जिलों की तरह शासकीय भूमि आवास हेतु आवंटित करने की मांग की, तथा पूर्व में भी की गई मांग का भी स्मरण कराया, जिस पर शक्ति तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने इस संबंध में शासन से आवश्यक दिशा निर्देश लेकर पहल करने का आश्वासन दिया
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति के 20 सितंबर को मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, जिला पदाधिकारी कमल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी राहुल अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे