*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

निशुल्क कमल फूल बांटने वाले को मिला सहयोग राशि का चेक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल की सक्रियता से प्रभारी मंत्री जी ने दी स्वीकृति, जिले के विभिन्न समूह को भी दिए गए सहायता राशि के चेक

निशुल्क कमल फूल बांटने वाले को मिला सहयोग राशि का चेक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल की सक्रियता से प्रभारी मंत्री जी ने दी स्वीकृति, जिले के विभिन्न समूह को भी दिए गए सहायता राशि के चेक kshititech
कमल फूल बांटने वाले को सहायता राशि का चेक देते हुए नारायण चंदेल

निशुल्क कमल फूल बांटने वाले को मिला सहयोग राशि का चेक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल की सक्रियता से प्रभारी मंत्री जी ने दी स्वीकृति, जिले के विभिन्न समूह को भी दिए गए सहायता राशि के चेक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने निःशुल्क कमल फूल बाटने वाले रामलाल टण्डन को प्रभारी मंत्री जनसंपर्क अनुदान से 5 हजार रूपये का चेक दिया है,गत् दिवस छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी के जनसंपर्क अनुदान राधि से जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के ग्राम बनारी के अनुसूचित जाति मोहल्ले में रहने वाले, गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले समाज सेवी रामलाल टण्डन को जो प्रतिदिन प्रातः निःषुल्क अनेक घरो में पूजा के लिये कमल का फूल बांटते है, उन्हे पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने बुलाकर उनके बारे में जानकारी एकत्र किया और उन्होंने उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करके बताया कि हम जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी के जनसंपर्क अनुदान राषि से सहायता दिलाएंगे यह सुनकर वह समाज सेवी, अत्यंत गरीब व्यक्ति भावुक हुआ। पिछले दिनों श्री चंदेल ने अपने जनसंपर्क कार्यालय स्टेशन चौक जांजगीर-नैला में उन्हे बुलाकर 5000 (पांच हजार रूपये ) का चेक अपने हाथों से प्रदान किया। चेक पाकर रामलाल टण्डन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय, जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अभार व्यक्त किया। इसी प्रकार श्री चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र व जिले के रामायण पार्टी, किर्तन पार्टी, स्वसहायता समुह, युवा क्लब तथा गरीब समाज सेवियों को जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है उन्हे बुलाकर प्रभारी मंत्री जी के जनसंपर्क अनुदान राशि का चेक दीपावली के पहले प्रदान किया। इस पर सभी लोगों ने प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आभार जताया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button