शक्ति जिले की खबरें, एक साथ आपके लिए, प्रमुख खबरें– कलेक्टर कार्यालय ने किया आगाह–संविदा भर्ती में पैसे मांगने वालों से एवम अफवाहों से रहे अभ्यर्थी सावधान, शक्ति कलेक्टर ने मालखरौदा के प्रतिभा सम्मान समारोह में किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन, पालक सम्मेलन में भी पहुंचे कलेक्टर,एनडीए 2024 परीक्षा की तैयारियां शक्ति जिले में जोरो से, मालखरौदा क्षेत्र की कीटनाशक दवा दुकानों में कृषि विभाग की दबिश




शक्ति जिले की खबरें, एक साथ आपके लिए, प्रमुख खबरें– कलेक्टर कार्यालय ने किया आगाह–संविदा भर्ती में पैसे मांगने वालों से एवम अफवाहों से रहे अभ्यर्थी सावधान, शक्ति कलेक्टर ने मालखरौदा के प्रतिभा सम्मान समारोह में किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन, पालक सम्मेलन में भी पहुंचे कलेक्टर,एनडीए 2024 परीक्षा की तैयारियां शक्ति जिले में जोरो से, मालखरौदा क्षेत्र की कीटनाशक दवा दुकानों में कृषि विभाग की दबिश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती में संविदा के सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु “कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन शाखा” द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर अभ्यर्थियों से दूरभाष के माध्यम से पैसे की मांग किये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा सक्ती जिले के स्थानीय निवासियों से अपील किया गया है कि इन पदों की भर्ती के लिए यदि आपसे कोई सम्पर्क या पैसे की मांग करता है तो कृपया इन अफवाहों पर ध्यान न देवे और सावधान रहें। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन शाखा द्वारा भर्ती हेतु किसी प्रकार की राशि की मांग नही की जा रही है। अगर किसी को इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो रिकॉर्डिंग एवं दूरभाष नंबर के साथ जिला निर्वाचन शाखा सक्ती से सम्पर्क करे
कलेक्टर ने निर्माणाधीन नवीन अनुविभाग मालखरौदा के एसडीएम कार्याल एवम भातमाहुल के रिपा केंद्र का किया निरीक्षण
सक्ति-कलेक्टर श्रीमति नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नवीन अनुविभाग मालखरौदा तहसील परिसर में बन रहे एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवम समय पर कार्य को पूरा करने कहा साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वो लगातार कार्य की मॉनिटरिंग करते रहें जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके। इसके बाद उन्होंने जैजैपुर विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भातमहुल के गोठान में रिपा केंद्र में राइस मिल, मिक्सचर मशीन, प्रिंटिंग प्रेस , ऐश ब्रिक्स निर्माण के लिए बन रहे भवनों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने सरपंच एवं रिपा मैनेजर को गुणवत्तापूर्ण एवम समय पर कार्य को पूर्ण कराने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान रजनी भगत एसडीएम मालखरौदा, संजय मिंज तहसीलदार मालखरौदा, अनुराग भट्ट नायब तहसीलदार जैजैपुर, भातमाहुल सरपंच, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार NDA 2024 के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा का किया गया आयोजन
सक्ति- ज़िला प्रशासन सक्ति की अभिनव पहल के अन्तर्गत NDA 2024 के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूरे ज़िले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे के निर्देशानुसार आयोजित किया गया । इसके अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा विकासखंड डभरा ज़िला सक्ती में विकासखंड डभरा के विभिन्न विद्यालयों से आये क्लास 12 वी गणित विषय के विद्यार्थी उपस्थित हुए। चयनित विद्यार्थी को ज़िला प्रशासन द्वारा निःशुल्क NDA परीक्षा 2024 हेतु कोचिंग दी जावेगी, प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बच्चों को चयन हेतु शुभकामनाये दी,परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकगण बेनूधर नायक, भूपेन्द्र पटेल, लक्ष्मीकान्त साहू, विमल शर्मा, ऋषिकेश यादव, देवनाथ डनसेना मेघनाथ कश्यप सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे
मालखरौदा क्षेत्र में कृषि विभाग के टीम की दबिश,जांच में अनियमितता पर विक्रेताओ को नोटिस जारी,मां भगवती कृषि केंद्र अमनदुला के पीओएस स्टाक में मिलान नहीं
सकती-जिले में कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि सक्ती के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के टीम द्वारा खाद बीज दवा दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी खाद बीज दवा दुकानों का जांच किया जायेगा,कालाबाजारी, अवैध भंडारण, बिना वैधानिक दस्तावेज के क्रय-विक्रय पाया जाता है तो अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जाये,विगत दिवस कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा मालखरौदा एवं सक्ती क्षेत्र के निजी दुकानों में दबिश देकर उपलब्ध स्टाक एवं आवश्यक दस्तावेजों का जांच किया गया। मालखरौदा क्षेत्र के खाद विक्रेता मां भगवती कृषि केंद्र अमनदुला संचालक राजेश गबेल के POS स्टाक एवं वास्तविक स्टाक में विभिन्नता पाये जाने पर उर्वरक निरीक्षक मालखरौदा के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षको के द्वारा अन्य दुकानों का भी जांच किया गया। धना कृषि केंद्र छपोरा, साहू कृषि केंद्र संचालक भगत राम साहू मुड़पार, भगवती कृषि केंद्र अमनदुला,के द्वारा वैधानिक प्रिंसिपल सार्टिफिकेट लायसेंस में प्रविष्ठी नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है,उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि किसी भी विक्रेता द्वारा यदि लायसेंस में दिये गए शर्तों का पालन नहीं किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, लायसेंस निलंबित कर दिया जायेगा
कलेक्टर ने मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पालक सम्मेलन में पहुंची
सक्ति-जिले की युवा और लोकप्रिय कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पालक सम्मेलन में पहुंची उन्होने पालकों से उनके बच्चों की प्रगति अध्यापन व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा भी की साथ ही सभी पालकों को विद्यालय समिति से सतत सम्पर्क कर शिक्षकों से अपने बच्चे के प्रोग्रेस की रिपोर्ट सतत रूप से लेने हेतु कहा बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पालकों से सहयोग का आह्ववान भी किया श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि जो पालक अपने बच्चों के प्रति जितने सजग होगें उनके बच्चे उतना ही ज्यादा सफल होगें और मेरिट स्थान भी प्राप्त कर सकेगें। छात्र पालक और शिक्षकों की मिटिंग नियमित रूप से होवे प्राचार्य टैलेंटेड बच्चों के साथ कमजोर बच्चों पर भी ध्यान देवे अपने अध्यापकों को सजग रखें और बच्चों का टेस्ट नियमित हो और बच्चे हमेशा स्वच्छ फेयर कापी के उपयोग को अपने प्रचलन में नियमित रूप से लावें साथ ही रफ कापी के उपयोग बंद करने पर ध्यान देने अभिभावकों एवम शिक्षकों से कहा। पालक, बच्चों के इस बैठक में श्रीमती रजनी भगत एस डी एम मालखरौदा, सेजस प्राचार्य श्री भारती , समग्र शिक्षा सक्ती के जिला नोडल अधिकारी श्री राधेश्याम शर्मा , श्री जगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा, श्रीमती सविता त्रिवेदी बी आर सी सी मालखरौदा, सेजेस के सभी ब्याख्याता शिक्षक गण, तहसीलदार एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे,पालक शिक्षक की बैठक के तुरंत बाद कलेक्टर ने बच्चों के क्लास रूम की ओर रुख की और एक के बाद एक लगभग एक करके सभी क्लास रूम में गई और बच्चों की नोट बुक का अवलोकन किया साथ ही टेस्ट परीक्षाओं की कापियों का अवलोकन भी क्लास और विषय शिक्षकों के बीच किया कलेक्टर ने क्लास अवलोकन और गहराई से गणित के प्रश्नों को छात्रों को देते देख पालकों में भी खुशी देखी गई। इस आशा से कि अब ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा पर भी जिला प्रशासन गंभीर है जिससे बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी उन्होंनें छात्राओं से भी क्लास रूम में जाकर उनके अध्ययन की जानकारी ली साथ ही पालकों की मांग पर विद्यालय में जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
कलेक्टर ने मालखरौदा के सद्भावना भवन में प्रतिभा सम्मान एवं सेवानिवृत्त समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर दी शुभकामनाये,कलेक्टर ने प्रतिभा संपन्न बच्चों को दी बधाई एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान
सकती- जिले के मालखरौदा विकासखंड के सद्भावना भवन में ब्याख्याताओं के संगठन की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं के प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु एवम जुलाई 2023 तक की तिथी में सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य एवम ब्याख्याताओं को सम्मानित करने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मुख्य आतिथ्य में गरिमामय कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं सह पालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही पुरस्कार व साल श्रीफल से भेंट किया गया एवम उनसे उनके अनुभव भी कलेक्टर ने बड़े ध्यान से सुना साथ ही सभी बच्चों से आगे और तरक्की करने शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्रा ओं ने स्थानीय विधायक माननीय रामकुमार यादव एवम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी तथा कलेक्टर को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया जिनके कारण मेधावी छात्र छात्राओं को दिल्ली भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर श्री बी एल खरे जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती , श्रीमती रजनी भगत एसडीएम मालखरौदा, श्री राधेश्याम शर्मा जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा, श्री जगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा, श्रीमती सविता तिर्वेदी , अनेक संस्थाओं के प्राचार्य ब्याख्याता एवम संगठन से जुड़े पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में ब्याख्याता संघ की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं सेवानिवृत्त ब्याख्याता ओं को भी उनके दीर्घ सेवाकाल और सफल शासकीय सेवा पूर्ण करने पर कलेक्टर द्वारा साल श्रीफल भेंट करते हुए सुखद जीवन की कामना की साथ ही आगामी निर्वाचन में स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने भी आह्ववान किया ।




