



शक्ति जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की खबरें एक साथ-शक्ति के शासकीय महाविद्यालय की रासेयों शिविर में पुलिस प्रशासन ने दी विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की जानकारी,रासेयो के जिला संगठक प्रोफेसर घितोड़े पहुंचे जैजैपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुर्जर की खबर
सकती- राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर में पुलिस प्रशासन सक्ति द्वारा साइबर क्राइम और यातायात नियमों की जानकारी दी गई,शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भूरसीडीह में आयोजित किया गया, जिसमें सक्ति पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।स्वागत कार्यक्रम में अविनाश सिंह का स्वागत प्रो यज्ञचरण राठिया और कमल महतो ( ट्रैफिक अधिकारी) का प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े तथा अनवर अली थाना प्रभारी का स्वागत प्रो महेंद्र यादव द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया,कार्यक्रम में साइबर क्राइम के अधिकारी अविनाश सिंह और यातायात के अधिकारी कमल महतो और बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली की टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सक्ति के निर्देशानुसार शिविरार्थियों और ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।अविनाश सिंह( साइबर क्राइम अधिकारी ) द्वारा साइबर क्राइम के तरीकों में व्हाट्सएप लिंक ,किसान सम्मान निधि लिंक,ओटीपी मांगना ,ऑनलाइन सामग्री मांगना ,वीडियो कॉल से ब्लैक मेल ,कोई ऐप डाउनलोड करना ,व्हाट्सएप या सामान्य मैसेज करके इनाम या लॉटरी लगने की बात कहते हुए धोखा देकर पैसा मांगना आदि विषयों पर गंभीरता से ग्रामीणों और छात्रों को बताया गया कि इनसे आपको सचेत रहना है और लोगों को जागरूक भी करना है। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कमल महतो ( ट्रैफिक अधिकारी) ने बताया कि आप सभी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए।बाइक या कार चलते समय मोबाइल से बातचीत न करे ।कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।उन्होंने कहा कि आप कभी भी सामने से न रही गाड़ी को ओवरटेक न करे थोड़ा रुक जाए फिर आगे बढ़े आपकी जिंदगी कीमती हैं।शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाए ।आपकी कार या बाइक की गति संतुलित हो जिससे यातायात के नियमों के उल्लंघन न हो।हमेशा अपनी गाड़ी का बीमा कराए ।ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आवश्यक है साथ ही नाबालिक को गाड़ी न चलाने देवे।ऐसे ही बहुत सी जानकारी महतो जी के द्वारा दिया गया और शिविरार्थियों और ग्रामीणों को बहुत लाभ मिला ।बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और नियमों का पालन करने को कहा गया । पुलिस प्रशासन का आभार प्रदर्शन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिविरार्थियों और भूरसीडीह के ग्रामीणों ने भाग लिया और नियमों की जानकारी ली।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े शासकीय नवीन महाविद्यालय जैजैपुर के 7 दिवसीय विशेष शिविर के शिविर मूल्यांकन के लिए ग्राम मुक्ता पहुंचे
सकती-शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय नवीन महाविद्यालय जैजैपुर की रासेयो इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मुक्ता में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो नारायण प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों द्वारा शिविर दिनचर्या का पालन किया जा रहा है।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े,जनपद सदस्य लखन लाल जांगड़े ,प्रो रवि निराला और अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती,बाबा साहब डॉ . बी आर आंबेडकर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।स्वयं सेविका द्वारा राज्यगीत गाया गया।समस्त स्वयं सेवकों द्वारा अतिथियों का एन एस एस बैज लगाकर स्वागत किया गया।जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस में शामिल होने की शुभकामना दी और कहा कि आप निस्वार्थ सेवा भाव से समाज सेवा करने के लिए इस योजना के सदस्य बने हो,आपको अनुशासन और सहयोग की भावना से कार्य करना है ।उन्होंने कहा कि आपका शिविर का थीम “मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” है।माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेरा युवा भारत लॉन्च किया गया जो कि देश के समस्त युवाओं के क्रियाकलापों को एक डिजिटल रूप देने के लिए लाया गया है।इस पोर्टल में सभी स्वयं सेवकों और छात्र छात्राओं को पंजीयन करना है जो कि बहुत ही आसान है इस पोर्टल पर आप विभिन्न कार्यक्रमों के फोटोग्राफ वीडियो अपलोड कर सकते है ।अपना सामाजिक कार्य ,भी अपलोड कर सकते है।उन्होंने डिजिटल साक्षरता के बारे में कहा कि आज इंटरनेट की दुनिया में सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे है।छात्रों के संस्था में प्रवेश,नामांकन, छात्रवृत्ति,परीक्षा फॉर्म ,प्रवेश पत्र और परीक्षा परिणाम सभी ऑनलाइन है।इसकी जानकारी होना आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि सभी के पास आज स्मार्ट फोन है जिससे ये सभी कार्य किए जा सकते है साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से सतर्क रहने को भी कहा ।आजकल ओटीपी मांगना ,अनचाहा लिंक भेजकर ,किसान सम्मान निधि योजना का लिंक,डिजिटल अरेस्ट,वीडियो कॉल ,आधार अपडेट के लिए लिंक या ओटीपी मांगना ,बैंक से फर्जी कॉल , एटीम ब्लॉक करना ,खाता बंद करना आदि नए नए तरीकों से फ्रोड किया जा रहा है इनसे बचने की सलाह दी गई। प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स दिए और सभी को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया । प्रो रवि निराला ने भी शिविरार्थियों को प्रोत्साहित किया और शिविर की दिनचर्या को आगे हमेशा फॉलो करने को कहा ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो नारायण प्रसाद कुर्रे ने जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया ।अतिथियों का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बुद्धेश्वर भारद्वाज शिक्षक केंद्रीय विद्यालय जांजगीर सहित छात्र छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे ।



