


अपने कार्यों के लिए फिर से नगर पंचायत अड़भार को मिला शासन से श्रेष्ठ सम्मान, निदान में त्वरित निराकरण के लिए साल 2024 में ग्रेड ए का दर्जा प्राप्त हुआ नगर पंचायत को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में सभी नगरीय निकायों में ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली 1100 प्रारंभ की गई है, इसके तहत प्रति वर्ष विभाग द्वारा नगरीय निकायों का ग्रेड तय किया जाता है, तथा शक्ति जिले की नगर पंचायत अड़भार पहले भी इस निदान में ग्रेड एक का दर्जा हासिल कर चुकी है, तथा इस साल पुनः1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की गई रैंकिंग में नगर पंचायत में कुल 10 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका निराकरण कर लिया गया है, जिसमें नगर पंचायत अड़भार को ग्रेड ए का दर्जा मिला है, जिस पर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, उप यंत्री मुजफ्फरपुर हुसैन, सफाई दरोगा विकास देवांगन ने समस्त नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी इस सम्मान के लिए बधाई दी है तो वहीं नगर पंचायत अड़भार सदैव स्वच्छता तथा ऑनलाइन शिकायत निवारण के कार्य में अग्रणी होकर अपना योगदान दे रही है,तथा जिसके चलते नगर पंचायत को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, सीएमओ आनंद कुमार राय ने कहा है कि शहर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सहयोग से ही यह सभी संभव हो सका है, एवं इस शहर को सदैव हम सभी मिलजुल कर स्वच्छता के क्षेत्र में एक अग्रणी शहर के रूप में स्थापित करेंगे