पूरे देश में मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता,स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा,एकता एवं सर्वभौमिकता के सिद्धांत पर संचालित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, 31 मई को ली महंत ने सदस्यता, शक्ति कलेक्टर नूपुर ने भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए थे रेडक्रॉस सोसायटी मैं अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के निर्देश
पूरे देश में मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता,स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा,एकता एवं सर्वभौमिकता के सिद्धांत पर संचालित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, 31 मई को ली महंत ने सदस्यता, शक्ति कलेक्टर नूपुर ने भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए थे रेडक्रॉस सोसायटी मैं अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के निर्देश
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पूरे भारत देश में 700 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क वाली इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जो कि एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है एवं आपदाओं के समय यह संगठन लोगों को राहत प्रदान करता है, तो वहीं कमजोर लोगों एवं समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को भी प्रोत्साहित करता है,भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सर्वभौमिकता के साथ सिद्धांतों पर चलते हुए आज सेवा की मिसाल बन गई है
इसी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 31 मई को इसकी सदस्यता ग्रहण की, तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री होते हैं, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा 31 मई बुधवार को अपने जांजगीर-चांपा प्रवास के दौरान विश्व की मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पित संस्थान इंडियन रेडक्रास सोसायटी जांजगीर-चांपा के अंतर्गत आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर पर उन्होंने जिला रेडक्रॉस जांजगीर-चांपा की सदस्यता बुक पर स्वयं अपने हाथों से सदस्यता से फार्म भरकर आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए इस महाभियान में अधिक से अधिक आमजनों को भाग लेने प्रोत्साहित किया
इस अवसर उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से सोसायटी के सदस्यों सेवा कार्य किया जाता है वह अनुकरणीय हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर देवेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्य उपस्थित थे, ज्ञात हो कि विगत दिनों शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने भी जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस समिति में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के भी निर्देश जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दिए थे