एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर स्थापना कार्यक्रम- सेवा सहकारी समिति शक्ति में हुआ वृक्षारोपण का कार्य, बारिश मौसम को देखते हुए वृक्षारोपण के साथ ही पेड़ों को संरक्षण देने की दिशा में भी होगा सकारात्मक प्रयास, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक होंगे वृक्षारोपण के कार्य


एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर स्थापना कार्यक्रम- सेवा सहकारी समिति शक्ति में हुआ वृक्षारोपण का कार्य, बारिश मौसम को देखते हुए वृक्षारोपण के साथ ही पेड़ों को संरक्षण देने की दिशा में भी होगा सकारात्मक प्रयास, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक होंगे वृक्षारोपण के कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस 1 जुलाई से 6 जुलाई तक पूरे देश भर में मनाया जा रहा है, इसी श्रृंखला में जिला मुख्यालय शक्ति के सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में पूर्व सरपंच एवं सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर काफी संख्या में समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, तो वहीं वृक्षारोपण करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करने की दिशा में वृक्षारोपण का कार्य अत्यंत आवश्यक कार्य है, एवं हमें प्रतिवर्ष नियमित रूप से वृक्षारोपण कर पेड़ों को संरक्षण देने की दिशा में प्रयास करना चाहिए तथा यहां वृक्षारोपण होने से जहां पूरा वातावरण हरा भरा रहेगा तो वही हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इस दौरान घनश्याम पटेल, धनेश्वर पटेल, परमेश्वर सिदार मरकाम गोढ़ी सहित सेवा सहकारी समिति शक्ति के प्रबंधक धनीराम साहू एवं धान खरीदी केंद्र के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक धनीराम साहू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विगत दिनों एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आज पूरे देश में जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्य हो रहा है,एवं सहकारिता मंत्रालय के दिशा निर्देश पर स्थापना कार्यक्रम 1 जुलाई से 6 जुलाई तक आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण के महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं


