शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर में लगा सबसे भव्य आनंद मेला- जिला शिक्षा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद,DEO चंद्रा ने कहा- विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों से भी बच्चों की प्रतिभाओं को मिलता है सामने आने का अवसर, डायरेक्टर नितिन सोनी ने कहा- विद्यालय के अध्यनरत बच्चे देश-विदेश में उच्च पदों पर हैं आसीन
शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर में लगा सबसे भव्य आनंद मेला- जिला शिक्षा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद,DEO चंद्रा ने कहा- विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों से भी बच्चों की प्रतिभाओं को मिलता है सामने आने का अवसर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-नवीन जिला सक्ति के प्रमुख एवं प्रसिद्ध स्कूल गुंजन एजुकेशन सेंटर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का भव्य आयोजन 16 नवंबर को किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. चन्द्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सक्ती जिला के उप जेल के जेल अधीक्षक सतीश भार्गव तथा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं एकता पत्रकार संघ के संरक्षक मधुसूदन शर्मा जी एवं, राकेश कुमार गर्ग जी सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एवं पंडित महेश शर्मा ज्योतिषाचार्य तथा अमरलाल अग्रवाल संचालक गिरिराज रैन-बसेरा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के फुल माला एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया एवं सभी अतिथिओ ने स्टालों का रिबन काट कर उद्घाटन गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग खाद्य व्यंजनों तथा गेम्स का स्टालों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पांचवी के बच्चों ने दाबेली, बगर, सैंडविच एवं गेम का स्टाल लगाया तो कक्षा छठवीं के बच्चों ने समोसा चाट तथा कचौड़ी चाट का स्टाल लगाया। कक्षा आठवीं के बच्चों ने गुपचुप तथा कक्षा नौवीं के छात्रों ने मैगी तथा चाय का स्टाल लगाया। कक्षा दसवीं के बच्चों ने वेज कटलेट, मिल्क सेक तथा बटाटा एवं कक्षा 11वीं आइसक्रीम, पाव-भाजी का स्टाल लगाया। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओ ने पेटीस , चाउमिन कप केक का स्टाल लगाया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ आनंद मेला का लाभ उठाया
इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओ का योगदान रहा। जिसमें गोविंद दास, पीयूष यादव, छोटे लाल राठौर, तुलेश चन्द्रा ,सुनील साहू, धनेश्वर महंत, अमन चौधरी उज्जवल सोनी, गिरधर साहू, शकुंतला साहू, आकांक्षा सिंह अपर्णा बोस, पूनम राठौर, पुष्पा यादव, सिमरन शर्मा,तरुणा यादव, ज्योति देवांगन, चारुलता बरेठ, नीतू यादव, काजल कनौजिया, अंजलि श्रीवास, सोनिया सोनवानी, सोनिया पटेल का योगदान रहा। संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी ने इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के अन्दर पढ़ाई के अलावा सभी प्रकार के गुणो के विकास को बढ़ावा देने के बारे में कहा। कार्यक्रम का आयोजन काफी शानदार रहा
कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों से भी बच्चों की प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है,तथा बच्चों को आज जो सर्वत्र ज्ञान की आवश्यकता होती है कहीं ना कहीं स्कूलों में ऐसे सक्रिय कार्यों से बच्चों को अनुभव भी मिलता है वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही नितिन सोनी ने कहा कि गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति में दशकों पूर्व स्थापित होने वाला सबसे पुराना अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है तथा आज इस स्कूल के बच्चे देश के विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक सेवाओं में भी सेवारत हैं