कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को भारत सरकार ने दी नई जिम्मेदारी- सरकार की कोयला एवं इस्पात सलाहकार समिति की सदस्य बनाई गई सांसद जी, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से कांग्रेस पार्टी की इकलौती सांसद है ज्योत्सना महंत


कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को भारत सरकार ने दी नई जिम्मेदारी- सरकार की कोयला एवं इस्पात सलाहकार समिति की सदस्य बनाई गई सांसद जी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को भारत सरकार की कोयला एवं इस्पात समिति का दोबारा सदस्य नियुक्त किया गया है, तथा उपरोक्त नियुक्ति पर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष है, तो वहीं श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी कहा है कि उन्होंने पूर्व में भी इस समिति के सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया है,ज्ञात हो की कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अपने संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं, तथा क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जहां वे शासन के संज्ञान में बातें लाने के लिए प्रमुखता के साथ काम करती हैं,तो वहीं उन्होंने रेलवे क्षेत्र में भी लगातार यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए काम किया है,तथा कोरबा लोकसभा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य संसदीय क्षेत्र में भी श्रीमती ज्योत्सना महंत आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं