*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
थोक में तबादले-वन विभाग के 67 अधिकारियों के हुए तबादले, शक्ति की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीक्षा बर्मन का हुआ बीजापुर तबादला, वन विभाग ने 31 जुलाई को जारी की तबादला सूची




वन विभाग के 67 अधिकारियों के हुए तबादले, शक्ति की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीक्षा वर्मन का हुआ बीजापुर तबादला, वन विभाग ने 31 जुलाई को जारी की तबादला सूची
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग ने 31 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पदस्थ वन अधिकारियों के तबादलेकिए हैं जिसमें 67 वन अधिकारियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है,तो वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर यह तबादले हुए हैं, तथा इन तबादलों में वन परिक्षेत्र शक्ति वन मंडल जिला- जांजगीर चंपा के अंतर्गत शक्ति की वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री दीक्षा बर्मन का भी स्थानांतरण बीजापुर किया गया है


