


नवरात्रि की अष्टमी के पावन पर्व पर सक्ति की महिला जागृति शाखा ने महामाई मंदिर में किया कन्या पूजन एवं कन्याओं को भेंट की सामग्री
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने 5 अप्रैल को वर्तमान में चल रही चैत्र बसंती नवरात्रि के पावन मौके पर शहर के प्रसिद्ध मां महामाई दाई मंदिर में पहुंचकर वहां माता रानी की पूजा- अर्चना की तथा उन्हें प्रसाद भी अर्पित किया, इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्यों ने कन्या पूजन भी किया एवं मंदिर में मौजूद कन्याओं को जहां अष्टमी के पर्व पर उन्हें भेंट भी अर्पित की,एवम पूजा भी की, साथ ही माता स्वरूप कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया एवं इस अवसर पर महिला जागृति शाखा ने सभी शहर वासियों को नवरात्रि की अष्टमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अष्टमी का यह पावन दिवस मां दुर्गा की आराधना का पवित्र दिन है, एवं इस अवसर पर हम सभी आपको बधाई शुभकामनाएं देते हैं,5 अप्रैल को महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा महंगाई मंदिर में आयोजित इस कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती आशा सुभाष गोयल, महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल,श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल,श्रीमती उषा अमरलाल अग्रवाल, मंगल पाठ गायिका श्रीमती सुरेंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे