शक्ति के कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन, विद्यार्थी परिषद के बच्चों को किया गया सम्मानित, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने कहा- विद्यालय में अनुशासन से ही बच्चे होते हैं संस्कारिक,DEO मैडम के मोटिवेशन से विद्यार्थियों में भी दिखा उत्साह, डायरेक्टर रवि अग्रवाल एवं ऋषभ अग्रवाल ने कहा- बच्चों में अनुशासन जागृत करना ही विद्यालय का प्रथम लक्ष्य



शक्ति के कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन, विद्यार्थी परिषद के बच्चों को किया गया सम्मानित, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने कहा- विद्यालय में अनुशासन से ही बच्चे होते हैं संस्कारिक,DEO मैडम के मोटिवेशन से विद्यार्थियों में भी दिखा उत्साह, डायरेक्टर रवि अग्रवाल एवं ऋषभ अग्रवाल ने कहा- बच्चों में अनुशासन जागृत करना ही विद्यालय का प्रथम लक्ष्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर से लगे कंचनपुर के प्रतिष्ठित सीबीएसई जिंदल वर्ल्ड स्कूल में जहां शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक वर्ष भर आयोजन होता है, तो वहीं विद्यालय में बच्चों के बीच अनुशासन की भावना जागृत करने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थी परिषद का गठन कर विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर उन्हें अलंकरण देने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, इसी श्रृंखला में स्थानीय जिंदल वर्ल्ड स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी वाग़ रही,सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का परेड से स्वागत किया गया, स्वागत के बाद सभी अतिथि मंच पे आसीन हुए, स्कूल के छात्राओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत के सम्मान किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति ने मुख्य अतिथि की आसंदी से स्कूल के डायरेक्टर रवि अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल के साथ दीप प्रज्वलित किया,उपरांत प्रिंसिपल श्री वेंकट राव ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया,अपने संबोधन में उन्होंने उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया सफल नेतृत्व के लिए अनुशासित होना जरूरी है,उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने भी उपस्थित बच्चों को संबोधित किया,मुख्य अतिथि ने सभी हाउस के कैप्टन को बैच से अलंकृत किया जिसमें परमवीर से वंशिका अग्रवाल,युवराज छतरी,अनिमेष साहू,विनय राठौर,प्रगति गोयल पदमा हाउस से प्रिया शर्मा,प्रिंस कुर्रे,कुमकुम गबल,समर्थ,विनती बंसल ज्ञानपीठ से आदित्य अग्रवाल,अभिनव अग्रवाल,सुजल अथवानी,रितेश कुमार,परिणीता गबल भारत रत्न हाउस से प्राची अग्रवाल,नरेंद्र चौहान, कुश अग्रवाल,हिमांशु सोनवानी और उन्नति अग्रवाल रही,कार्यक्रम में हेड बॉय और हेड गर्ल की घोषणा की गई जिसमें हेड बॉय केदार अग्रवाल को,हेड गर्ल पायल यादव को,सांस्कृतिक प्रभारी परी राजपूत और यश अग्रवाल को,खेल प्रभारी प्रसिद्धि गवेल और जीत देवांगन को,अनुशासन प्रभारी गरिमा राठौर और खिलेश खुसरो को बनाया गया,हेड बॉय केदार अग्रवाल और हेड गर्ल पायल यादव के साथ सभी लोगों ने शपथ लिया कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने नृत्य से सभी लोगों का दिल जीत लिया अंत में डायरेक्ट ऋषभ अग्रवाल और रवि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया