*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में कृषि विभाग की लगातार हो रही कार्रवाई-खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर होगी कार्यवाही,किसानों को उच्च गुणवत्ता खाद तथा कीटनाशक पहली प्राथमिकता, जिलाधीश तोपनो साहब के निर्देशन में एवं कृषि उपसंचालक प्रधान के मार्गदर्शन में कृषि विभाग सक्रिय

शक्ति जिले में कृषि विभाग की लगातार हो रही कार्रवाई-खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर होगी कार्यवाही,किसानों को उच्च गुणवत्ता खाद तथा कीटनाशक पहली प्राथमिकता, जिलाधीश तोपनो साहब के निर्देशन में एवं कृषि उपसंचालक प्रधान के मार्गदर्शन में कृषि विभाग सक्रिय kshititech

शक्ति जिले में कृषि विभाग की लगातार हो रही कार्रवाई-खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर होगी कार्यवाही,किसानों को उच्च गुणवत्ता खाद तथा कीटनाशक पहली प्राथमिकता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर दिनांक 31.08.2025 को किसानो को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध हो सके तथा जिले में नकली खाद निर्माण, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों को रोक लगाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है।कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान, उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन पर मनोहर कुमार रात्रे, उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड जैजैपुर, द्वारा हसौद में संचालित मेसर्स उदय ट्रेडर्स, झरप में संचालित लहरे कृषि केन्द्र एवं देवरघटा में संचालित भानू किसान समृद्धि केन्द्र का विक्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान POS Stock एवं भौतिक स्टॉक में भिन्नता, स्कंध पंजी संधारित नहीं किया जाना एवं प्रदर्शन बोर्ड का चस्पा नही करने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत 03 फर्म संचालको को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया साथ ही 07 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है। 07 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को खरीफ हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त खाद व कीटनाशक मिल सके इस हेतु विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक / कीटनाशी निरीक्षक को सतत् निजी व्यापारियों का निरीक्षण करने हेतु कहा गया।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button