शक्ति के BEO दफ्तर पहुंची जिले की DEO मैडम,कामकाज का किया निरीक्षण, कार्य में लापरवाही बरतने वाले लिपिको को लगाई कड़ी फटकार, जिला शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण केवल स्कूलों तक नहीं बल्कि अपने ही कार्यालयो में भी चल रहा लगातार


शक्ति के BEO दफ्तर पहुंची जिले की DEO मैडम,कामकाज का किया निरीक्षण, कार्य में लापरवाही बरतने वाले लिपिको को लगाई कड़ी फटकार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के द्वारा न केवल स्कूलों का बल्कि विभाग के समस्त कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है, इसी तारतम्य में 7 अक्टूबर 2025 को डीईओ सक्ति के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सभी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा कार्यालय के समस्त खंड प्रभारियों से पृथक-पृथक उनके कार्यों की समीक्षा की गई एवं जिन भी कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार का निर्देश दिया गया। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्ति ने अवगत कराया की शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में विगत 3 वर्षों से अधिक समय से स्थापना या वित्त की प्रभार वाले लिपिकों का शाखा परिवर्तन कर दिया गया है, साथ ही साथ-साथ सात दिवस के भीतर सभी को प्रभार एक दूसरे को हस्तांतरित करने आदेशित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा पेंशन प्रकरण,सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी अधिनियम,जाति प्रमाणपत्र इत्यादि की प्रमुखता से जानकारी खंड प्रभारीयों से ली गई। समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने एवं उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पित होकर करने हेतु निर्देशित किया गया।कार्यालय के भृत्यों को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कार्यालय की खिड़कियों में यथासंभव जाली लगवाने हेतु निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा बीईओ कार्यालय में ही विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक से उनके कार्यालय के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली गई तथा दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को जिले भर में आयोजित शालाओं के सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि उक्त तिथि को समस्त शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण सुनिश्चित करें एवं शासन के निर्देशानुसार जानकारी उच्च कार्यालय को प्रेषित करें।साथ ही साथ बीआरसीसी को निर्देशित किया गया कि अपने समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयको से शासन के निर्देशानुसार कार्य लेवें ताकि शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक और जिला अग्रणी बन सके।