करोड़ों की ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार,सक्ती जिले के पलगड़ा पहाड़ के पास धरा गया महाठग, एक ही व्यक्ति से करी थी करोड़ो की ठगी, रियल एस्टेट एवं ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को देता था झांसा, घेराबंदी कर पकड़ा गया महाठग



करोड़ों की ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार,सक्ती जिले के पलगड़ा पहाड़ के पास धरा गया महाठग, एक ही व्यक्ति से करी थी करोड़ो की ठगी, रियल एस्टेट एवं ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को देता था झांसा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-पुलिस ने पीयूष जायसवाल को रायगढ़ के पलगड़ा के पास घेराबंदी कर धर दबोचा, सिर्फ एक व्यक्ति से ही 1.24 करोड़ की ठगी की थी,आरोपी पीयूष जायसवाल के कब्जे से जमीन संबंधी दस्तावेज, 02 फोर व्हीलर, 03 मोबाइल, 01 लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है, ट्रेडिंग कंपनी और जमीन खरीदी बिक्री में पैसा लगाकर अच्छा खासा लाभ कमाने का झांसा देकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और करोड़ों रुपए का चूना लगाकर चंपत हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी पीयूष जायसवाल को रायगढ़ के पलगड़ा के पास घेराबंदी कर धरदबोचा है,पुलिस के मुताबिक, राहौद निवासी राम प्रसाद यादव ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान आरोपी पीयूष जायसवाल से उसके द्वारा आयोजित सेमिनार में हुई थी। सेमिनार में आरोपी पीयूष जायसवाल के द्वारा आए लोगों को जमीन खरीदी बिक्री करने तथा शेयर मार्केट ट्रेडिंग में पैसा लगाने के नाम पर लुभावने ऑफर दिया गया, जिससे प्रभावित होकर उसने आरोपी पीयूष जायसवाल से संपर्क किया। पीयूष जायसवाल ने उसे विश्वास में लेकर अलग- अलग खातों में तथा नगदी रकम कुल जुमला 1 करोड़ 24 लाख 10 हजार लेकर प्रार्थी से धोखाधड़ी किया। आरोपी न हीं जमीन दे रहा है और न ही शेयर ट्रेडिंग में लगे पैसे का भुगतान कर रहा है तथा पैसा मांगने पर आरोपी पीयूष जायसवाल ने प्रार्थी को अलग-अलग खातों का चेक दिया, जिसमें भुगतान नहीं हुआ। तब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।इन धाराओं में हुआ अपराध दर्ज पुलिस ने आरोपी पीयूष जायसवाल के खिलाफ धारा 318 (4), 316 (2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर आरोपी रायगढ़ क्षेत्र में छुपा है मुखबिर की सूचना पर से आरोपी पीयूष जायसवाल को रायगढ़ के पलगड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी प्रारंभिक तौर पर गुमराह करता रहा परंतु बारीकी से पूछताछ करने पर धोखाधड़ी करने का जुर्म स्वीकार किया। अनेको लोगों से कई करोड़ की ठगी हुई है,पूछताछ पर उसने बताया कि क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ इस तरह का झांसा देकर कई करोड़ रुपए की ठगी किया गया है। आरोपी को पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की रकम से अलग-अलग जगह पर जमीन तथा प्लाट खरीदना बताया गया तथा ठगी के पैसों से 02 चारपहिया वाहन खरीदना बताया गया। आरोपी के निशान देही पर ठगी की रकम से खरीदे गए 02 नग चार पहिया वाहन,03 नग मोबाइल,01 नग लैपटॉप तथा पैसे लेनदेन के संबंध में अन्य दस्तावेज जब्त किया गया,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के द्वारा अन्य लोगों से किये गए धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जांच जारी है आरोपी के बैंक खातों तथा अन्य माध्यमों से पैसा लेनदेन के संबंध में जानकारी एकत्रित किया जा रहा है तथा प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध जाँच कारवाई जारी है।