



मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा, अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने 27 सदस्यीय टीम की करी घोषणा,शक्ति की 25 साल पुरानी संस्था है मारवाड़ी युवा मंच
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सांगठनिक दिशा- निर्देश पर मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा की नवीन कार्यकारिणी के गठन की घोषणा नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साइ कंप्यूटर) ने 3 जून को की है,नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर, संरक्षकगण- हरिओम अग्रवाल, संजय रामचंद्र, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल एवं प्रकाश चंद्र अग्रवाल (ट्राली) बनाये गए हैं
तो वहीं कार्यक्रम संयोजक मनीष कथूरिया, प्रमुख सलाहकार- अनिल अग्रवाल (सराफ), अनुराग अग्रवाल (भुरू), मानस अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गण- राजकुमार अग्रवाल (राजू), रवि अग्रवाल (अशोका), उपाध्यक्ष गण- शैलेश अग्रवाल (बीएल लाख वाले), रितेश अग्रवाल (डीएम), सुमित शर्मा,सचिव^ विशाल शर्मा, सह सचिव^आलोक अग्रवाल (जिमी ),मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- राकेश अग्रवाल (शांति पैलेस), रक्तदान संयोजक- राजीव अग्रवाल (आर के), ऑक्सीजन सिलेंडर प्रभारी- कैलाश चंद्र अग्रवाल, स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी- गजेंद्र डालमिया (गज्जू), कार्यकारिणी सदस्य गण- सुधीर सराफ, अभिषेक अग्रवाल (श्री अनुराग), प्रकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), सुमित अग्रवाल (शारदा प्लाई), अमन गर्ग, एवं सौरभ अग्रवाल बनाए गए हैं
अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही यथा शीघ्र कार्यकारिणी की बैठक होगी तथा मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शक्ति शहर में सेवा तथा रचनात्मक कार्यों को गति दी जाएगी वही नवीन कार्यकारिणी के गठन पर नवनियुक्त पदाधिकारी- सदस्यों को मंच सदस्यों ने बधाई दी है