व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन का शपथ ग्रहण- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नवगठित बाराद्वार इकाई का 18 जुलाई को होगा शपथ ग्रहण समारोह, शक्ति जिले के कलेक्टर एवं पुलिस मुखिया रहेंगे मौजूद, चेंबर के प्रथम अध्यक्ष बनाए गए दिनेश शर्मा(अन्नपूर्णा), प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने दी नवगठित इकाई को स्वीकृति




छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नवगठित बाराद्वार इकाई का 18 जुलाई को होगा शपथ ग्रहण समारोह, शक्ति जिले के कलेक्टर एवं पुलिस मुखिया रहेंगे मौजूद, चेंबर के प्रथम अध्यक्ष बनाए गए दिनेश शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने दी नवगठित इकाई को स्वीकृति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर की नवगठित बाराद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आगामी दिनांक- 17 जुलाई 2024 दिन- गुरुवार को शाम 6:00 बजे से बाराद्वार के अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा उपस्थित रहेंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के मनोनीत प्रांतीय मंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत कई दशकों से निरंतर चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था के रूप में कार्य कर रही है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी के कुशल नेतृत्व में यह संगठन जहां निरंतर व्यापारियों के हित में काम कर रहा है,तो वहीं नवगठित शक्ति जिले के बाराद्वार शहर में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इकाई का गठन किया गया है, तथा इस इकाई में जहां बाराद्वार शहर सहित आसपास के व्यापारी बंधुओ को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, तो वहीं आने वाले दिनों में यह संगठन निरंतर व्यापारिक हित में काम करेगा
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला शक्ति की नवगठित बाराद्वार शाखा के गठन की स्वीकृति विगत दिनों चेंबर के प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने दी है, तथा 6 जुलाई 2024 को जारी चेंबर के प्रांतीय कार्यालय से पत्र में नवगठित बाराद्वार शाखा के संरक्षक के रूप में सतीश अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, ओमप्रकाश केडिया, गिरवर अग्रवाल, अध्यक्ष- दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा), सचिव पंकज सांवडिया, कोषाध्यक्ष- पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष- सुनील कुमार अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य में- आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय जैन, राजेश अग्रवाल (बालाजी), भीम सिंघानिया, नटवर बंसल एवं मनीष अग्रवाल प्रमुख है, तथा नवगठित कार्यकारिणी के गठन से व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है
