शक्ति के बंसल सुपर बाजार में रक्षाबंधन पर्व पर ₹15/-रुपये प्रति किलो में मिलेगी चीनी, बंसल सुपर बाजार ने चलाया विशेष रक्षाबंधन ऑफर, अनेकों सामानों पर ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा, एक खरीदो- एक फ्री पाओ, शक्ति क्षेत्र का प्रतिष्ठित संस्थान है बंसल सुपर बाजार, ग्राहक 88783 47148 पर कॉल कर होम डिलीवरी की भी ले सकते हैं सेवाएं




शक्ति के बंसल सुपर बाजार में रक्षाबंधन पर्व पर ₹15/-रुपये प्रति किलो में मिलेगी चीनी, बंसल सुपर बाजार ने चलाया विशेष रक्षाबंधन ऑफर, अनेकों सामानों पर ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा, एक खरीदो- एक फ्री पाओ, शक्ति क्षेत्र का प्रतिष्ठित संस्थान है बंसल सुपर बाजार, ग्राहक 88783 47148 पर कॉल कर होम डिलीवरी की भी ले सकते हैं सेवाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के राजमहल रोड में स्थित बंसल सुपर बाजार में रक्षाबंधन पर्व पर 27 से 31 अगस्त तक विशेष ऑफर ग्राहकों के लिए लांच किया है, जिसमें प्रत्येक ₹1500/-रुपये की खरीदी पर 1 किलो चीनी मात्र ₹15/-रुपये की दर पर उपलब्ध होगी, तो वही यह ऑफर थोक खरीदी पर लागू नहीं होगा, 27 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष रक्षाबंधन ऑफर के तहत एक खरीदो- एक फ्री पाओ, की योजना भी चलाई जाएगी
जिसमें बंसल सुपर बाजार की विभिन्न डेली नीड्स,कॉस्मेटिक, एवं अन्य सामग्रियों पर बाय टू गेट वन फ्री, एवं बाय वन- गेट वन, की स्कीम ग्राहकों के लिए होगी, बंसल सुपर बाजार के संचालक ने बताया कि शक्ति शहर में बंसल सुपर बाजार विगत कई वर्षों से निरंतर ग्राहकों को एक बेहतर सेवाएं दे रहा है, तथा ब्रांडेड कंपनियों के सभी समान यहां उपलब्ध रहते हैं,एवं बंसल सुपर बाजार ने अल्प समय में ही पूरे क्षेत्र में प्रगति के नए सोपान तय किए हैं, तथा यह फर्म शक्ति की दशकों पुरानी बृजलाल सुगनचंद की सहयोगी फर्म है जो की गल्ला किराना के क्षेत्र में अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से अपना एक विशिष्ट स्थान रखती है, बंसल सुपर बाजार में और अधिक जानकारी तथा घर बैठे सामानों की होम डिलीवरी के लिए मोबाइल नंबर- 88781 47148 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
