



शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में बच्चों ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान, मेरी माटी, मेरा देश को लेकर बच्चों में देखा राष्ट्र भक्ति के प्रति अपार उत्साह, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित था कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं सीसीआरटी दमोह मध्यप्रदेश के क्षेत्राधिकारी अनुज बाजपेई त्रिपाल सिंह एवं प्रधान पाठिका सरिता यादव के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में मेरी माटी मेरा देश ,हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम शाला प्रबंधन विकास समिति पालकगण एवं बच्चों की उपस्थिति में मनाया गया,सर्वप्रथम पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा शाला के बच्चों को हर घर तिरंगा झंडा फहराने एवं तिरंगा झंडा का महत्व बताया गया तत्पश्चात बच्चे एवं उपस्थित सदस्य ,पालक गणों को राष्ट्रध्वज का सम्मान, राष्ट भक्ति, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले शहीदों का सम्मान, देश की रक्षा, देश की प्रगति, सभी सदस्य एवं बच्चों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य व दायित्व का पालन, देश की विरासत का संरक्षण, देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया गया
शाला प्रबंधन विकास समिति के पदाधिकारी और पालकगण द्वारा शाला भवन में 20 पौधो का वृक्षारोपण कर हर घर मे ससम्मान तिरंगा झंडा फहराने का संकल्प लिया गया। बच्चो द्वारा नागरिकों को राष्ट्रभक्ति के लिए मानव श्रृंखला एवं झंडा का प्रतीक बनाया और तिरंगा झंडा के रंगों में राखी का निर्माण, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया,अंत में सभी पालक एवं पदाधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए सेल्फी स्टैंड में अपना अपना सेल्फी लिए, इस अवसर पर प्राथमिक शाला बा की प्रधान पाठक सरिता यादव शिक्षक नंदकिशोर नौरंगी पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष लेखराम राठौर पालकगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मध्यान भोजन के सदस्य उपस्थित थे


