छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में छात्रावास अधीक्षक पर छात्रों के आरोप- अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा में परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन, छात्रों ने करी छात्रावास अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग, शक्ति कलेक्टर को दिया ज्ञापन, छात्रों ने कहा हमसे करवाया जाता है बाथरूम साफ

शक्ति जिले में छात्रावास अधीक्षक पर छात्रों के आरोप- अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा में परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन, छात्रों ने करी छात्रावास अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग, शक्ति कलेक्टर को दिया ज्ञापन, छात्रों ने कहा हमसे करवाया जाता है बाथरूम साफ kshititech
छात्रावास अधीक्षक की मनमानी की छात्रों ने करी अधिकारियों से शिकायत
शक्ति जिले में छात्रावास अधीक्षक पर छात्रों के आरोप- अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा में परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन, छात्रों ने करी छात्रावास अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग, शक्ति कलेक्टर को दिया ज्ञापन, छात्रों ने कहा हमसे करवाया जाता है बाथरूम साफ kshititech
छात्रावास अधीक्षक की मनमानी की छात्रों ने करी अधिकारियों से शिकायत

अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा में परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन, छात्रों ने करी छात्रावास अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग, शक्ति कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में शासन द्वारा संचालित अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रावासों में जहां रह रहे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने तथा उन्हें अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने की दिशा में लाख कोशिशें शासन कर रहा है,किंतु जमीनी स्तर पर जब छात्रावास के संचालन का काम देखने वाले वहां के अधीक्षक ही मनमानी करने लगे तो फिर इसमें भला छात्रावास का बेहतर संचालन कैसे हो सकता है, कुछ इसी तरह से शक्ति जिले के पिरदा में स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में हो रही मनमानी की शिकायत शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनो से की गई है

अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा विकासखंड मालखरौदा के छात्रों ने शक्ति कलेक्टर को प्रेषित अपने ज्ञापन में बताया है कि मालखरौदा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिरदा छात्रावास के अधीक्षक एवं सफाई कर्मी का तत्काल यहां से स्थानांतरण किया जाए, छात्रावास के छात्रों ने कहा है कि छात्रावास अधीक्षक बच्चों के प्रति अन्याय करते हुये ठीक से भोजन नही देते है, आलु की चटनी में खाने को बोलते है, एवं शासन द्वारा छात्रावास में प्रतिदिन का भोजन एवं नाश्ते का जो मीनू बनाया गया है, उस मीनू के अनुसार कभी भी नियमित रूप से सामग्री नहीं दी जाती हमारे द्वारा कुछ बोलने पर हमसे अभद्रतापुर्वक व्यवाहार कर मार-पीठ कर छात्रावास से निकालने की छमकी देता है, यहां तक कि बहुत बच्चों को छात्रावास से निकाल भी दिया है, हम सबको चमका कर सब तरफ की साफ-सफाई करवाते है एवं बाथरूम को भी साफ करवाते है।एवम छात्रावास अधीक्षक द्वारा सफाई कर्मी को एक बार भी सफाई करने के लिए नहीं कहा जाता,एवम दैनिक कर्मी (रसोईया) हैं उनसे भी वाथरूम एवं अन्य साफ-सफाई भी करवाता है, हम सभी बच्चे पुराने थाली एवं गिलास जिनमें जंक (मुर्चा) लगा हुआ है उसी में खाना खिलाया जा रहा एवं नये थाली एवं ग्लास को अपने ही कक्ष में रखा है। एवं सभी पुराने बिस्तर जिसमें बहुत गंदा बदबू आ रही है (नारियल की बुछ की गद्दे) उसी में सो रहें है जिससे आये दिन खुजली से बीमार हो रहें हैं नये नये बिस्तर को हम बच्चों को नहीं दिया जा रहा है

Back to top button