छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अवैध कच्ची एवं महुआ शराब के खिलाफ शक्ति एवं डभरा पुलिस की ताड बतोड़ कार्रवाई,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर पुलिस सक्रिय, शक्ति जिले में अवैध महुआ शराब के निरंतर दर्ज हो रहे मामले

अवैध कच्ची एवं महुआ शराब के खिलाफ शक्ति एवं डभरा पुलिस की ताड बतोड़ कार्रवाई,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर पुलिस सक्रिय, शक्ति जिले में अवैध महुआ शराब के निरंतर दर्ज हो रहे मामले kshititech
शक्ति थाना अंतर्गत अवैध महुआ शराब के आरोपी गिरफ्तार
अवैध कच्ची एवं महुआ शराब के खिलाफ शक्ति एवं डभरा पुलिस की ताड बतोड़ कार्रवाई,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर पुलिस सक्रिय, शक्ति जिले में अवैध महुआ शराब के निरंतर दर्ज हो रहे मामले kshititech
पुलिस थाना डभरा ने करी अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई

अवैध कच्ची एवं महुआ शराब के खिलाफ शक्ति एवं डभरा पुलिस की ताड बतोड़ कार्रवाई,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर पुलिस सक्रिय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए है, थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही दिनांक 31.07.2024 में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रापुसे) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी के द्वारा लगातार अवैध शराब सट्टा जुआ के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था,घटना दिनांक 31.07.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम हरदी निवासी हरिशंकर पाटले अपने मेहरून कलर की स्कुटी में एक व्यक्ति को पिछे बैठाकर अधिक मात्रा में हाथ भट्टी से निर्मित देसी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखकर सक्ति की ओर जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के ग्राम डिक्सी प्राइमरी स्कुल चौक में मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक मेहरून कलर का स्कुटी में दो लोग आते हुए मिले जिन्हे रोककर पुछताछ करने पर भागने की कोशिश किये जिन्हे दौड़ाकर पकडा गया। जिन्हे पुछताछ करने पर स्कुटी चलाने वाला अपना नाम हरिशंकर पाटले पिता छतपाल पाटले उम्म्र 27 वर्ष साकिन हरदी तथा पिछे बैठा व्यक्ति अपना नाम रमेश कुमार पाटले पिता तिवारी राम पाटले उम्र 27 वर्ष साकिन हरदी थाना सक्ति का बताया। आरोपी हरिशंकर पाटले के कब्जे से 06 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा एक मेहरून कलर का हौंडा एक्टिवा स्कुटी कमांक सीजी 11 बीएल 3097 एवं आरोपी रमेश कुमार पाटले के कब्जे से 06 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जुमला 12 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब मिलने से आरापियो को धारा 94 बी.एन.एस.एस. का नोटिस दिया गया जो अवैध शराब बिकी करने के संबंध में कोर्ड वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिए। अरापियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 303/2024. धारा 34(2) जाबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आर शब्बीर मेमन् विनोद कंवर, आर गणेश साहु यादराम चंद्रा, लक्ष्मी प्रसाद साहू खिलेश्वर साहू, मनोज कोसले, घनश्याम टंडन का विशेष योगदान रहा

डभरा पुलिस ने जब्त की अवैध महुआ शराब एवं गिरफ्तार किया आरोपी को

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अंतर्गत 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया गया है,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 31/07/2024 में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले माद पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 30.07.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आवास प्लाट डभरा निवासी समीर सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 20 वर्ष साकिन आवास प्लाट डभरा अपने निवास स्थान के सामने मे हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी समीर सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 20 वर्ष साकिन आवास प्लाट डभरा थाना डभरा के कब्जे कुल 06 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब मिलने से आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दिनांक 30.07.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में सउनि. शंकरलाल साहू, आर. मिरीश साहू, म. आर. मालती बघेल, सविता भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।

Back to top button