

सर्राफा व्यापारियों के लिए शक्ति पुलिस की विशेष अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सक्ति-शक्ति जिला पुलिस ने आगामी दीपावली पर्व को लेकर जिले के व्यापारियों एवं सराफा कारोबारियों के लिए अपील जारी की है जिसके तहत सक्ती पुलिस ने व्यापारियों व सर्राफा कारोबारियों हेतु जागरुकता निर्देशिका जारी करते हुए बताया है कि दिवाली के दौरान ऐसे गिरोह सक्रिय रहते हैं, कृपया सजग रहें।सभी व्यापारी भाई मिलकर एक अभियान चलाएँ,अपनी दुकानों के कैमरे सही करवाएँ और सुनिश्चित करें कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी हो।किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस/थाना प्रभारी से संपर्क करें।
पुलिस ने बताई सुरक्षा संबंधी जानकारी क्या करें (लेन-देन व आना-जाना)
01- नकद या बहुमूल्य वस्तु ले जाते/लाते समय विशेष सतर्कता बरतें।
02- जब भी संभव हो, भुगतान/सामान ले जाने के लिए चार-पहिया वाहन (4-wheeler) का उपयोग करें।
03- हमेशा एक ही मार्ग/रूट न अपनाएँ रूट बदलकर जाएँ ताकि पैटर्न न बने।
04- कम से कम दो कर्मचारी (दो व्यक्तियों) को ही भेजें अकेले भेजना टालें।
05- उन कर्मचारियों को विशेष रूप से सतर्क करें जो नकद / गहना लेकर आते-जाते हैं (जैसे- विश्वकर्मा वगैरह) उन्हें जोखिम,संदिग्ध व्यक्तियों और इमरजेंसी नंबरों के बारे में बताएं।
06- लेन-देन की रिकॉर्डिंग और पहचान ज़रूरी रखें- बड़ी रकम/गहनों पर पहचान-पत्र और लिखित रसीद लें।
07- रास्ते पर मोबाइल चालू रखें और एक-दूसरे के साथ लाइव कनेक्ट में रहें।
08- यदि संभव हो तो एस्कॉर्ट/सिक्योरिटी की व्यवस्था करें खासकर रात या भीड़भाड़ वाले समय में।
शक्ति पुलिस ने बताई दुकान/कारोबार सुरक्षा
01- अपनी दुकान/शोरूम के CCTV कैमरे जाँचें व दुरुस्त करवा लें।
02- दुकान खोलने व बंद करने के समय विशेष सतर्कता बरतें।
03- दुकान में कैश/गहनों की अधिक मात्रा न रखें, बैंक लॉकर/सेफ्टी लॉकर का उपयोग करें।
04- अनजान या संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखें बार-बार मंडराने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें।
05- बड़ी खरीद-बिक्री का लेखा दर्ज करें तथा पहचान पुख्ता करें।
06- दुकान के आसपास की लाइटिंग और सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करें।
07- कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य कराएँ।
पुलिस ने बताया क्या न करें –
01- सोशल मीडिया या पब्लिक प्लेटफार्म पर नकद गहनों की डील की जानकारी साझा न करें।
02- संदिग्ध व्यक्ति को हल्के में न लें तुरंत पुलिस को सूचना दें।
03- दुकान में भीड़ होने पर सुरक्षा में लापरवाही न बरतें।
04- कैमरे या अलार्म सिस्टम को अनुपयोगी अवस्था में न छोड़ें।
सतर्क व्यापारी ही सुरक्षित व्यापारी,@saktipolice Sp-sakti@cg-gov