समाज सेविका रंजना गोयल ने कहा- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण जी की आराधना का है महापर्व, रंजना शामिल हुई सरस्वती शिशु मंदिर के कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि,विद्यालय के बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति, सभी ने सराहा बच्चों की प्रस्तुति को, बच्चों ने बनाई सुंदर रंगोली
समाज सेविका रंजना गोयल ने कहा- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण जी की आराधना का है महापर्व, रंजना शामिल हुई सरस्वती शिशु मंदिर के कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि,विद्यालय के बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति, सभी ने सराहा बच्चों की प्रस्तुति को, बच्चों ने बनाई सुंदर रंगोली
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शक्ति के अखराभाटा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति की सदस्य, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की सदस्य एवम समाज सेविका श्रीमती रंजना राजेश गोयल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार शक्ति की सदस्य श्रीमती सविता मुकेश गोयल शामिल हुई, इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा जहां आगंतुक अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत/ अभिनंदन किया गया तो वहीं विद्यालय के बच्चों ने भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती, भारत माता,एवं श्री कृष्ण जी के तैल चित्रो के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया एवं श्री कृष्ण जी की आरती मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा की गई, इस दौरान उपस्थित श्रीमती रंजना राजेश गोयल दुर्गा आटो सकती, श्रीमती सविता मुकेश गोयल, श्रीमती रोशनी यादव अड़भार शिवाजी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कपूरचन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल, वरिष्ट आचार्य बजरंग अग्रवाल, बिहारी लाल राठौर विद्यालय के प्राचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू,प्रधानाचार्य पूरन गिरी गोस्वामी समस्त शिक्षक,शिक्षिकाये, भैया, बहिनो एवं अभिभावको की गौरवमयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में विविध प्रकार की प्रतियोगिताये अयोजित कि गई, तथा बच्चों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव परआयोजित प्रतिस्पर्धाओ में पूजा थाल सज्जा – प्रथम स्थान – कु. टिंकल केंवट द्वितीय स्थान – रिकेश्वरी पटेल,कलश सज्जाप्रथम स्थान द्वितीय स्थान कु. गरिमा गवेल एवम दीप्ती सिंह,माला सज्जा -प्रथम स्थान- अनुज साहू, द्वितीय स्थान- शिव साहू,गुलदस्ता सज्जा प्रथम स्थान कु.वीप्ती सिंह, द्वितीय स्थान कु महिमा यादव,बांसुरी सज्जा- दीप्ती सिंह प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रंगोली सज्जा -अन्नपूर्णा साहु,प्रथम स्थान-चंचल देवांगन, द्वितीय कु. रिंकल केवट, श्री कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता-कान्हा वर्ग में प्रथम स्थान प्रत्यांश यादव, द्वितीय चेतना भट्ट,नटखट वर्ग प्रथम स्थान- कान्हा देवांगन,द्वितीय स्थान अमिशा कसेर,चितचोर वर्ग में-प्रथम स्थान – कु. तृषा देवांगन द्वितीय स्थान – कु. रक्षा देवांगन,कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रथम स्थान -श्रीमती सुमित्रा कसेर सकती, द्वितीय स्थान श्रीमती रोशनी यादव रहे,बहनो द्वारा रंगारंग मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना राजेश गोयल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर मैं अपने आप को गौरवन्नित महसूस कर रही हूं, एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा इतनी सुंदर प्रस्तुति दी गई है जिसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूं, एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण जी की आराधना का पर्व है एवं पूरे विद्यालय परिवार का भी ऐसे सुंदर आयोजनों के लिए में आभार व्यक्त करती हूं, वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद श्रीमती सविता मुकेश गोयल ने भी सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पर्व पर विद्यालय में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी सामने आने का अवसर मिलता है, तथा कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के पदाधिकारीयो ने भी संबोधित करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी