सामाजिक कार्यकर्ता अंकित दास मानिकपुरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी – नरेंद्र मोदी विचार मंच ने सौंपी युवा शाखा जिला अध्यक्ष रायपुर की कमान, अंकित ने कहा- मोदी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में देंगे योगदान


अंकित दास मानिकपुरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी – नरेंद्र मोदी विचार मंच ने सौंपी युवा शाखा जिला अध्यक्ष रायपुर की कमान, अंकित ने कहा- मोदी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में देंगे योगदान
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी अंकित दास मानिकपुरी को नरेंद्र मोदी विचार मंच के अनुशांगिक संगठन राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम की युवा शाखा का जिला अध्यक्ष (रायपुर) नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति मंच की कोर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से की गई है, जो 7 जून 2025 से प्रभावशील मानी गई है,इस अवसर पर जारी नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि अंकित दास अपने कर्मठता, निष्ठा और सेवा भावना के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अंकित दास अपने तन, मन और जीवन से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे,यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और युवा शक्ति को सशक्त नेतृत्व देने की क्षमता को देखते हुए प्रदान की गई है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे परम वैभवशाली भारत के निर्माण के उद्देश्य को साकार करने में जुटेंगे।इस नियुक्ति के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एच.डी.महंत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अंकित दास को शुभकामनाएं दीं