*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नहीं रही श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल, 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगा अंतिम संस्कार, वार्ड क्रमांक- 02 कसेर पारा सक्ती से निकलेगी अंतिम संस्कार यात्रा, श्यामसुंदर, पुरुषोत्तम, गोपाल, राजू रॉयल एकेडमी की पूज्य माताजी थी रुक्मिणी देवी

नहीं रही श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल, 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगा अंतिम संस्कार, वार्ड क्रमांक- 02 कसेर पारा सक्ती से निकलेगी अंतिम संस्कार यात्रा, श्यामसुंदर, पुरुषोत्तम, गोपाल, राजू रॉयल एकेडमी की पूज्य माताजी थी रुक्मिणी देवी kshititech
श्रीमती रुक्मणि देवी अग्रवाल सक्ती

नहीं रही श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल, 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगा अंतिम संस्कार, वार्ड क्रमांक- 02 कसेर पारा सक्ती से निकलेगी अंतिम संस्कार यात्रा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के कसेर पारा के प्रतिष्ठित नागरिक श्यामसुंदर अग्रवाल,पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल रॉयल अकैडमी की पूज्य माताजी श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कालूराम अग्रवाल का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 27 अगस्त 2025 दिन- बुधवार की रात्रि हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार कल दिनांक- 28 अगस्त 2025 दिन- गुरुवार को सुबह 10:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास व राम सप्ताह के पास कसेर पारा शक्ति से निकलेगी, श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गई तथा वे मृदुभाषी, मिलनसार धर्म परायण महिला थी

Back to top button