24 वे अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे ऑटो छाप वाले श्यामसुंदर अग्रवाल, 5 मार्च को शक्ति में आयोजित है शपथ ग्रहण समारोह, 7 मार्च को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव, कलेक्टर टोपनो साहब ने तारीखों का किया निर्धारण, जिले के सभी निकायों में शपथ ग्रहण एवं उपाध्यक्ष चुनाव की तारीख तय


24 वे अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे ऑटो छाप वाले श्यामसुंदर अग्रवाल, 5 मार्च को शक्ति में आयोजित है शपथ ग्रहण समारोह, 7 मार्च को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव, कलेक्टर टोपनो साहब ने तारीखों का किया निर्धारण, जिले के सभी निकायों में शपथ ग्रहण एवं उपाध्यक्ष चुनाव की तारीख तय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 15 फरवरी को शक्ति जिले के नगरीय निकायों में मतगणना के परिणाम आने के बाद जहां नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए एवं अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जहां तारीखों पर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी, एवं नगर निगम सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है, किंतु शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार शपथ ग्रहण समारोह की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था,इसी बीच शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायतो के लिए शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी है, नगर पालिका परिषद शक्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आगामी-5 मार्च 2025 को शाम 4:00 नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में होगा, जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त किए गए अनुभागीय अधिकारी राजस्व अरुण कुमार सोम नवनिर्वाचित निर्दलीय अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को शपथ दिलाएंगे
तो वहीं नगर पालिका परिषद शक्ति के लिए उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु भी 7 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे नगर पालिका परिषद सभागार का स्थान तय किया गया है,जिसके लिए भी चुनाव अधिकारी के रूप में अरुण कुमार सोंम को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं नगर पालिका परिषद शक्ति के नव निर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण की तारीख तय होने के बाद जहां शहर में श्यामसुंदर अग्रवाल के प्रशंसकों एवं समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है, तो वहीं श्यामसुंदर अग्रवाल निर्दलीय अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे, तथा नगर पंचायत बाराद्वार नगर पंचायत अड़भार,नगर पंचायत जैजैपुर, नगर पंचायत डभरा एवं नगर पंचायत चंद्रपुर में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए कलेक्टर साहब ने तारीख तय कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है