छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति शहर में 7 नवंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा, आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पंडित श्री कृष्णा तिवारी करा रहे कथा का रसपान, शहर के प्रतिष्ठित देवांगन परिवार द्वारा आयोजित है धार्मिक उत्सव, महाराज जी ने कहा- भगवान की भक्ति के लिए भी निकाले समय

शक्ति शहर में 7 नवंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा, आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पंडित श्री कृष्णा तिवारी करा रहे कथा का रसपान, शहर के प्रतिष्ठित देवांगन परिवार द्वारा आयोजित है धार्मिक उत्सव, महाराज जी ने कहा- भगवान की भक्ति के लिए भी निकाले समय Console Corptech
शक्ति में हो रही श्रीमद् भागवत कथा उत्सव का आमंत्रण आप सभी धर्म प्रेमियों के लिए
शक्ति शहर में 7 नवंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा, आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पंडित श्री कृष्णा तिवारी करा रहे कथा का रसपान, शहर के प्रतिष्ठित देवांगन परिवार द्वारा आयोजित है धार्मिक उत्सव, महाराज जी ने कहा- भगवान की भक्ति के लिए भी निकाले समय Console Corptech
शक्ति में हो रही श्रीमद् भागवत कथा उत्सव का आमंत्रण आप सभी धर्म प्रेमियों के लिए

शक्ति शहर में 7 नवंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा, आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पंडित श्री कृष्णा तिवारी करा रहे कथा का रसपान, शहर के प्रतिष्ठित देवांगन परिवार द्वारा आयोजित है धार्मिक उत्सव

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति शहर के नवधा चौक निवासी सास बहू साड़ी के संचालक श्रीमती तुलसी देवांगन एवं मनेद्र कुमार देवांगन द्वारा 7 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जा रहा है, इस कार्यक्रम में परम पूज्य आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में व्यास पीठ पर पंडित श्री कृष्णा तिवारी जी (तागा वाले) अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करा रहे हैं, तो वहीं 7 नवंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजक परिवार सहित शहर वासियों ने शामिल होकर इसे सफल बनाया

तथा उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर होगा एवं 7 नवंबर को शोभा यात्रा के साथ ही बेदी पूजन एवं गोकर्ण कथा संपन्न हुई तो वहीं 8 नवंबर को कपिल अवतार, शिव सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 9 नवंबर को जड़ भरत एवं अजामिल चरित्र, नर्सिंग अवतार, 10 नवंबर को गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार श्री राम श्री कृष्णा प्राकट्य, 11 नवंबर को बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 12 नवंबर को महारास, कंस वध, रुक्मणी विवाह, तुलसी विवाह,13 नवंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, चढ़होत्तरी एवं अंतिम दिवस 14 नवंबर को तुलसी वर्षा,पूर्णाहुति, सहस्त्र धारा एवं महाप्रसाद कार्यक्रम संपन्न होगा

7 नवंबर से प्रारंभ हुए इस श्रीमद् भागवत कथा के उत्सव को लेकर जहां आयोजक देवांगन परिवार द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, तो वही प्रथम दिवस भी कथा श्रवण करने सैकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमी पहुंचे एवं आयोजक परिवार ने शहर सहित पूरे क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से इस श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य का भागी बनने की अपील की है

Back to top button