



देवांगन समाज के उपाध्यक्ष, शिवभक्त गोविंद देवांगन हुए बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना, 44 शिव भक्तों की टोली सहित महावीर कीर्तन मंडली के भी कावड़िए करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक, गोविंद ने कहा– भोलेनाथ के सुमिरन मात्र से संकटों का होता है निवारण
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- देवांगन समाज शक्ति के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंडल भक्ति के महामंत्री गोविंद देवांगन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण महीने के मौके पर बाबा भोलेनाथ का दीदार करने बैजनाथ धाम यात्रा रवाना हुए हैं,सावन माह में सक्ती शहर व आसपास गांवों के अलग-अलग समूहों से शिवभक्त कावडिये पूरे सावन भर बाबा बैजनाथ धाम में पहुचकर जलाभिषेक करते हैं,ऐसे ही 19 अगस्त को आसपास गांवो और सक्ती शहर के गोविन्द देवांगन व महावीर मानस मंडली नवधा चौक सक्ती ने मिलकर 44 सदस्य रेल एक्सप्रेस से बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुए
इस दौरान आसपास गांवो से बाबा भोलेनाथ कावडियां ने सक्ती में एकत्रित हुए थे । तो वही पूरा रेल्वे स्टेशन जय बाबा बैजनाथ बाबा भोलेनाथ के श्री घोष से गूंज उठा तथा गोविन्द देवांगन ने बताया कि शिवभक्त विगत 2013 से निरंतर बाबा बैजनाथ धाम जाते है तथा वहा बाबा का जलाभिषेक कर पूरे क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना भी करते है। वही प्रमुख रूप से गोविन्द देवांगन, विजय देवांगन, सोमू देवांगन, यशवंत देवांगन, मनोज देवांगन, एस.एस. पैकरा (गुरूजी), कृष्णा देवांगन (वकील) लक्ष्मी सिदार, डमरूधर (गुरूजी), सुनील बरेठ, संजू यादव के.के. चन्द्रा, लल्ली यादव, गनपत राठौर, राजू राठौर, ताराचंद राठौर, रानू राठौर, राहुल राठौर, मधु पटेल, सोनू पटेल, महेश पटेल, जितेन्द्र राठौर, दुष्यंत पटेल, प्रकाश पटेल, संतोष पटेल, रामेश्वर राठौर, रामजी यादव, गोविन्द्र राठौर, ललित पटेल, महेश चौहान, आनंद पटेल, विजेन्द्र गुप्ता भैया, मंगल सिंह, जीवन साहू प्रमोद यादव, अजित सिंह संजू (बबलू) संजय, गुलशन जायसवाल, मुकेश, रोहित, परमेश्वर, रोशनी राठौर, रामजी के साथ सभी शिवभक्त शामिल हुए
बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में रवाना होने पर गोविंद देवांगन ने कहा कि आज पूरी दुनिया से शिव भक्त कावड़िये सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की आराधना करने कावड़ यात्रा के माध्यम से लाखों की संख्या में पहुंचते हैं,तथा हम सभी का भी सौभाग्य है कि हमें भी बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर जाने का अवसर मिल रहा है