शक्ति के टिंकू देवांगन बने सिरमौर- छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की छत्तीसगढ़ गांट टैलेंट प्रतिस्पर्धा में शक्ति के टिंकू देवांगन एवं राजकुमार यादव ने करी सफलता अर्जित, प्रदेश स्तर पर आयोजित थी प्रतियोगिता, महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने दी जानकारी




छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की छत्तीसगढ़ गांट टैलेंट प्रतिस्पर्धा में शक्ति के टिंकू देवांगन एवं राजकुमार यादव ने करी सफलता अर्जित, प्रदेश स्तर पर आयोजित थी प्रतियोगिता, महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रदेश भर में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है, तथा मंच द्वारा जहां सेवा के काम, रचनात्मक कार्य, सांस्कृतिक गतिविधिया की जाती है, साथ ही मंच के कार्य पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान बन चुके हैं, इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गॉट टैलेंट जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 1200 से अधिक लोगो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लोगों की सहभागिता काफी प्रशंशनीय रही एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शक्ति जिले के वार्ड क्रमांक- 16 झुलकदम रोड निवासी टिंकू देवांगन एवं राजकुमार यादव भी सफलता अर्जित किए हैं
अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई दी है,एवम कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी प्रतियोगियों में बेहतर का चयन करना निर्णायक मंडल के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा,इस प्रतियोगिता के माध्यम से मंच ने भी जाना की एक से एक प्रतिभा छत्तीसगढ़ में मौजूद है, बस उन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।इस शानदार प्रतियोगिता के परिणाम निम्नांकित है
*हरीश देवांगन ,बालको(कोरबा), टिंकू देवांगन सक्ती, राहुल तिवारी कोरबा,विशेष पुरुस्कार-राजकुमार यादव हरदा सक्ति,पलक अग्रवाल रायगढ़,रुद्रांश अग्रवाल कोरबा,रीना अग्रवाल बिलासपुर,पार्थ यादव बालको कोरबा रहे एवम सभी विजेताओं को छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम की और से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए दी गई है, ज्ञात हो की शक्ति के टिंकू देवांगन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर बनने पर लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तथा टिंकू देवांगन विगत कई वर्षों से पूरे क्षेत्र में आर्ट एवं कला को लेकर काफी प्रसिद्ध है एवं यह अनेकों बार राज्य स्तरीय मंच पर सम्मानित भी हो चुके हैं
