शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर का छात्र शशांक USA में करेगा PHD,स्कॉलरशिप में शशांक का हुआ चयन, गुंजन एजुकेशन के डायरेक्टर नितिन सोनी ने दी बधाई, दिल्ली की हंसराज यूनिवर्सिटी से भी बीएससी में टॉप किया था शशांक ने, मालखरौदा विकासखंड के सकर्रा का निवासी है शशांक


शक्ति के गुंजन एजुकेशन का छात्र शशांक USA में करेगा PHD,स्कॉलरशिप में शशांक का हुआ चयन, गुंजन एजुकेशन के डायरेक्टर नितिन सोनी ने दी बधाई, दिल्ली की हंसराज यूनिवर्सिटी से भी बीएससी में टॉप किया था शशांक ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित गुंजन एजुकेशन सेंटर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले शक्ति जिले के विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पंचायत सकरा के मेधावी युवक शशांक साहू को स्कॉलरशिप के तहत USA की टेक्सास सिटी के ऑस्टिन शहर में पीएचडी करने का मौका मिलेगा, तथा इसके लिए शशांक साहू का चयन हुआ है एवं शशांक साहू के पिता दादू लाल साहू दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं तथा शशांक साहू ने कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अपनी प्राइमरी शिक्षा शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर से ग्रहण की उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई बिलासपुर में करते हुए दिल्ली की हंसराज यूनिवर्सिटी से बीएससी में टॉपर रहे, तत्पश्चात उन्हेंने कर्नाटक के बेंगलुरु से एमएससी करते हुए अब उनका चयन पीएचडी करने के लिए यूएसए में हुआ है शशांक साहू की इस उपलब्धि एवं सफलता पर शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर नितिन सोनी ने अपने घर पर उन्हें आमंत्रित कर मुंह मीठा कराया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस दौरान शशांक साहू ने भी कहा कि आज गुंजन एजुकेशन सेंटर से उन्होंने जो एक अच्छी शिक्षा ग्रहण की, आज उसी के परिणाम स्वरुप पीएचडी करने के लिए विदेश जाएंगे तथा नितिन सोनी ने भी शशांक की उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तो वहीं शशांक की इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार हर्षित है तथा सकरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर एक विद्यार्थी अब USA में जाकर शक्ति का नाम रोशन करेगा