छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण- शक्ति के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर एवं डाइट जांजगीर से आए प्रभारी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का निरीक्षण, शक्ति BEO राठौर ने कहा- प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को अपने विद्यालयों में अक्षरसः बच्चों में गणित एवं शिक्षा की दक्षता लाने पर दे ध्यान

प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण- शक्ति के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर एवं डाइट जांजगीर से आए प्रभारी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का निरीक्षण, शक्ति BEO राठौर ने कहा- प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को अपने विद्यालयों में अक्षरसः बच्चों में गणित एवं शिक्षा की दक्षता लाने पर दे ध्यान kshititech
स्कूल शिक्षा विभाग के शक्ति ब्लॉक में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया अधिकारियों ने
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण- शक्ति के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर एवं डाइट जांजगीर से आए प्रभारी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का निरीक्षण, शक्ति BEO राठौर ने कहा- प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को अपने विद्यालयों में अक्षरसः बच्चों में गणित एवं शिक्षा की दक्षता लाने पर दे ध्यान kshititech
स्कूल शिक्षा विभाग के शक्ति ब्लॉक में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया अधिकारियों ने

शक्ति के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर एवं डाइट जांजगीर से आए प्रभारी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का निरीक्षण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-विकासखण्ड सक्ती के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का एफ. एल. एन. प्रशिक्षण संकुल श्रोत केन्द्र नगरदा,संकुल श्रोत केन्द्र कसेरपारा एवं संकुल श्रोत केन्द्र सकरेली (बा.) में मास्टर ट्रेनर्स मोहन प्यारे पटेल, मदनमोहन जायसवाल, श्याम सिंह सिदार, जानकी प्रसाद सोनवानी, रामखिलावन नौरंगे, शरद कुमार पटेल,गोरेलाल राव एवं अन्य के द्वारा संचालित हो रहा है, सफरेली (बा.) एवं नगरदा -प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण सक्ति के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के. पी. राठौर एवं डाइट जांजगीर से आये विकासखण्ड प्रभारी एस. के. राठौर द्वारा किया गया

उक्त प्रशिक्षण में BEO के. पी. राठौर के द्वारा प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों के अक्षरसःअपने विद्यालयों के बच्चों में बुनियादी शिक्षा एवं गणित संक्रियाओं में सामान्य ज्ञान की दक्षता लाने पर जोर दिया गया,डाइट जांजगीर से आए श्री राठौर जी के द्वारा उक्त प्रशिक्षण के उद्‌देश्यों को बताते हुए प्रशिक्षार्थियों का ध्यान आकृष्ट किया गया इस अवसर पर बी आर.सी घसिया राम दिनकर एवं संजय कुमार गबेल उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button