5 लाख की करी ठगी, 50 लोगों से कर चुका था ठगी, शक्ति पुलिस की सक्रियता से शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,शहर में आफिस खोलकर लोगों को शेयर मार्केट एवं अन्य लालच देकर लगा रहा था चुना, SP अंकिता के निर्देशन में एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर एवं शक्ति थाना टीआई विवेक शर्मा की सजगता, अवैध शराब के आरोपी हुए गिरफ्तार




5 लाख की करी ठगी, 50 लोगों से कर चुका था ठगी, शक्ति पुलिस की सक्रियता से शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,शहर में आफिस खोलकर लोगों को शेयर मार्केट एवं अन्य लालच देकर लगा रहा था चुना, SP अंकिता के निर्देशन में एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर एवं शक्ति थाना टीआई विवेक शर्मा की सजगता, अवैध शराब के आरोपी हुए गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति- शक्ति पुलिस ने शहर में रहकर लोगों को लालच देकर ठगने वाले शातिर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की है,शेयर मार्केट और जुआ सट्टा कैसिनो के नंबर देने के नाम पर करता था ठगी कर रहा था,कई लोगों को लगा चुका था लाखों का चूना,आरोपी शिवनंदन महंत उर्फ नंदू महंत 32 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया खरसिया थाना खरसिया ,रायगढ़ का है,मामले का विवरण इस प्रकार है की थाना सकती के नेहरू लाल राठौर ने ग्राम पसीद के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि इनको शिवनंदन महंत नाम के आदमी ने, जो की खरसिया का रहने वाला है, उसने कॉल करके बताया की वो शेयर मार्केट के खेल में पैसे लगाने पर पैसे को कई गुना कर देगा।उसकी बातों के झांसे में आकर नेहरू लाल ने अपने अकाउंट से शिवनंदन महंत और उसके साथी अजय सिंधी दोनो निवासी ठाकुर्दिया खरसिया के अकाउंट में फोन पे के माध्यम से 5 लाख रुपए डाल दिए,जो शिवनंदन महंत ने ठगी करके रख लिए
पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा को प्रकरण की जानकारी मिलने पर उन्होंने एएसपी सुश्री रमा पटेल और एसडीओपी मनीष कुंवर के साथ साइबर की टीम को इसकी पतासाजी के लिए लगाया, सकती पुलिस और साइबर की टीम ने एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में पता तलाश की और शिवनंदन महंत को राउंड अप करके,उससे पूछताछ शुरू की तो खुलासा हुआ, की ये व्यक्ति घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसीवा एवम अन्य जगहों पर भी ठगी कर चुका है, और वहां अपराध भी दर्ज है।ये व्यक्ति व्हाटसएप नंबर लेकर लोगों को शेयर मार्केट में लगाने, जुआ सट्टा और कैसिनो के नंबर बताने के नाम पर झांसा देता था, और उनकी रकम बढ़ाने की बात करता था, ये इतना शातिर है, की लोग आसानी से इसके जाल में फंस जाते थे। प्राप्त जानकारी के आधार पर अभी तक,अपने साथी अजय सिंधी के साथ 50 से ऊपर लोगों को ठगी कर चुका है और ठगी की रकम का करोड़ों के जाने का अंदाजा है।सकती पुलिस ने शिवनंदन महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने अपील की है, की इसकी ठगी के शिकार जो भी लोग हैं, आकर रिपोर्ट कराएं।ऐसे और भी लोग हैं, तो उनके बारे में भी जानकारी देने की अपील पुलिस अधीक्षिका ने की है।इस कारवाई में साइबर की टीम के निरीक्षक अमित सिंह, आरक्षक फारूक,राकेश, थाना सक्ति के ASI नजरियस एक्का, आरक्षक सेतराम पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
जैजैपुर पुलिस ने किया अवैध कच्ची शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार
सक्ति-थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 24/05/2024 में 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 24.05. 2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम काशीगढ़ में शराब रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी हीरा लाल चंद्रा पिता दशरथ चंद्रा उम्र 25 साल साकिन काशीगढ़, थाना जैजैपुर के द्वारा अपने घर के आंगन में अवैध रूप से 14 लीटर हाथ भट्ठी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 1400/– रूपये को बिक्री करते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को दिनांक 24.05.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में प्र. आर. 303 श्रीकांत शेंगर , आर. रामकुमार उराव, मुकेश सिदार का सराहनीय योगदान रहा।


