छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम

शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
समर मिड ब्रेन कैंप के बच्चों के साथ जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
प्रशिक्षण कैंप में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों के साथ शक्ति जिले के कलेक्टर
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
प्रशिक्षण कैंप की विनीता मैडम का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते संस्था के सदस्य

बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा द्वारा विगत 27 मई से आयोजित 20 दिवसीय समर मिड ब्रेन कैंप का समापन 16 जून की सुबह स्थानीय स्टेशन रोड स्थित होटल गिरिराज रेन बसेरा शक्ति के सभागार में हुआ, कार्यक्रम के दौरान वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, साथ ही मंच पर अन्य अतिथियों में जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष नरेश सेवक, शक्ति शाखा के संरक्षक रामावतार अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, प्रेस क्लब शक्ति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी अग्रवाल, श्रीमती गुड्डी देवी अग्रवाल, श्रीमती रितु श्याम अग्रवाल,श्रीमती उषा अमरलाल अग्रवाल एवं गिरिराज रेन बसेरा परिवार की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती अंगूरी देवी किशन लाल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थी

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए शाखा अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा शक्ति की शाखा निरंतर सेवा के काम तथा रचनात्मक कार्य कर रही है, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समर मिड कैम्प की प्रमुख प्रशिक्षक विनीता मैडम ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के मस्तिष्क विकास की दृष्टि से काफी लाभप्रद है, एवं शक्ति शहर में विगत चार वर्षो से निरंतर गर्मी की छुट्टियों में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं तथा इस वर्ष भी लगभग 50 बच्चों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की, जिसमें ग्रामीण अंचलों के भी काफी बच्चे थे, वहीं कैंप के प्रश्न समापन समारोह के दौरान डेमो भी कराया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आश्चर्य चकित ढंग से आंखों पर पट्टी बांधकर नोटों के नंबर पहचाने, अखबर पढ़े तथा पैरों के माध्यम से भी उन्होंने रंगों की पहचान की, एवं इस अवसर पर विनीता मैडम द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रस्तुति के बनाए गए वीडियो का भी प्रोजेक्टर के माध्यम से डेमो कर बताया गया

तथा इस पूरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कहा कि आज बच्चों में सीखने की जो ललक होती है वह जीवन में आगे उसे बढ़ने की प्रेरणा देती है, तथा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां बच्चों का ब्रेन डेवलपमेंट तेजी से होता है, तो वहीं निरंतर शक्ति जिले में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए, वहीं कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने सभी बच्चों की इस प्रस्तुति पर भी उनकी प्रशंसा एवम सराहना की, तथा बच्चों की प्रस्तुति देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए एवं इस दौरान कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कहा कि आज शक्ति जिले में भी छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन सकारात्मक प्रयास कर रहा है, तथा विगत महीनो ग्रीष्मकालीन छुट्टियो में बच्चों को समय का सदुपयोग करने के लिए समर कैंप लगाए गए थे, जिससे काफी बच्चों को लाभ हुआ, वहीं कलेक्टर साहब ने शक्ति शाखा के कार्यों की भी प्रशंसा की

कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों को इस प्रशिक्षण में सहभागिता के लिए आयोजक संस्था की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए तो वहीं टॉफियां भी दी गई और कलेक्टर साहब के साथ बच्चों ने भी ग्रुप फोटो ली एवं अभिभावकों ने भी कलेक्टर साहब के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई इस दौरान आगंतुको के सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के संरक्षक रामावतार अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल जेपी जनरल, कैलाश अग्रवाल कल्ला,कपूर चंद अग्रवाल रेडियो, रमेश चंद्र अग्रवाल (पशु आहार), आलोक अग्रवाल बिल्लू, अनुराग मंगल,ऋषि कुमार गोयल,मानस अग्रवाल,रुपेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती मंजुला अग्रवाल, श्रीमती गुड्डी अग्रवाल, श्रीमती रितु श्याम अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता महेश अग्रवाल,अशोक खेतान,वरिष्ठ अधिवक्ता महेश अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल बबलू,आदर्श अग्रवाल, डॉक्टर श्रीमती कात्यायनी सिंह ,सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए कन्हैया गोयल ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन डेढ़ सौ साल पुरानी राष्ट्रीय स्तर की संस्था है, तथा यह शाखा राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है,एवं शक्ति शाखा ने भी अपने 6 माह के गठन में ही निरंतर कार्यक्रम किए हैं, तथा विगत दिनों फाइब्रो स्कैन लीवर जांच शिविर का आयोजन किया गया, तो वहीं आने वाले समय में भी शाखा सक्रिय रूप से कार्य करेगी, तथा शक्ति शाखा की ओर से जिला प्रशासन के मुखिया को भी प्रशासन के जनकल्याणकारी कार्यों में भी शाखा की ओर से समय-समय पर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया

शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
कलेक्टर के आगमन पर उनका वेलकम करते संस्था के सदस्य
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
समापन समारोह के दौरान दीप प्रचलन करते शक्ति जिले के कलेक्टर
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
संस्था की ओर से कलेक्टर टोपनो का किया गया स्वागत
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को संबोधित करती विनीता  मैडम
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि कलेक्टर अमृत विकास टोपनो
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम में अपने अनुभव शेयर करते डॉक्टर श्रीमती कात्यायनी सिंह
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
प्रशिक्षण केंद्र शामिल बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट प्रदान करते कलेक्टर साहब
शक्ति कलेक्टर पहुंचे बच्चों के बीच- बच्चों में सीखने की ललक ही उसे जीवन में आगे बढ़ने करती है प्रेरित- अमृत विकास टोपनो कलेक्टर शक्ति, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के समर मिड ब्रेन कैंप का हुआ समापन, बच्चों की प्रस्तुति पर सराहना की जिले के मुखिया ने, 16 जून की सुबह शहर के गिरिराज रेन बसेरा में हुआ कार्यक्रम kshititech
शक्ति की मारवाड़ी महिला मंडल के सदस्य जिले के कलेक्टर साहब के साथ

प्रातिक्रिया दे

Back to top button