अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा को प्रदेश स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का सम्मान, शाखा अध्यक्ष सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सक्रिय शाखा है शक्ति



अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा को प्रदेश स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का सम्मान, शाखा अध्यक्ष सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सक्रिय शाखा है शक्ति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के विगत दिनों राजधानी रायपुर में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन अरुणोदय के दौरान सम्मेलन की शक्ति शाखा की सक्रियता, सेवा एवं रचनात्मक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा के सम्मान के नवाजा गया, इस दौरान प्रांतीय अधिवेशन के मंच पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश की जानी-मानी सामाजिक हस्तियां मौजूद थी, तथा इस अवसर पर शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में उपस्थित सदस्यों ने जहां यह सम्मान ग्रहण किया तो वहीं मंच के माध्यम से इस बात को लेकर उद्घोषित किया गया की शक्ति शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों का सक्रियता पूर्वक संचालन किया है, साथ ही राष्ट्रीय संविधान के अनुरूप लगातार सतत रिपोर्टिंग करते हुए अपनी गतिविधियों को संपादित करवाया गया है, जिसके लिए इस शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा के सम्मान से नवाजा जा रहा है, इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियी ने भी शक्ति शाखा की सक्रियता की प्रशंसा की
शाखा को मिले सम्मान पर शाखा अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने कहा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में हुई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अष्टम अरुणोदय प्रांतीय अधिवेशन में शक्ति शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार मिला एवं बाल विकास में सर्वश्रेष्ठ बाल विकास कार्यों के लिए यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ प्रांतीय स्तर पर प्राप्त हुआ,साथ ही पांच सितारा हरित गृह प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार एवं फोटो फ्रेम प्रतियोगिता में जो की अष्टम अधिवेशन में रखी गई थी तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ हुआ है शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल ने उपरोक्त सभी सम्मान को शाखा के सभी सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा है कि आज सभी की सक्रियता एवं शहर के सेवाभावी लोगों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग से ही शक्ति की शाखा सक्रियता के साथ सभी कार्यों का संपादन कर रही है, एवं हमें बेहद प्रशांत है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा अपने कार्यों से लगातार प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करते हुए इसे आगे बढ़ा रही है
प्रदेश अधिवेशन में पहुंचे शक्ति से पदाधिकारी
रायपुर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के दौरान शक्ति शाखा के पदाधिकारी, सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता की, इस दौरान सम्मेलन के जहां पूर्व प्रदेश पदाधिकारी भी इस अधिवेशन में पहुंचे थे तो वही सदस्यों में भी इस अधिवेशन को लेकर भारी उत्साह देखा गया रायपुर अधिवेशन में शक्ति से प्रमुख रूप से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती उषा अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गीता अग्रवाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती संगीता केडिया एवं शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे



