छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस, शक्ति जिला मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रही थी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,बीएमओ की पदस्थापना के बाद से व्यवस्था दुरुस्त, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सक्रिय हैं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में

<em>शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस</em>, शक्ति जिला मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रही थी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,बीएमओ की पदस्थापना के बाद से व्यवस्था दुरुस्त, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सक्रिय हैं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में Console Corptech
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी
<em>शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस</em>, शक्ति जिला मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रही थी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,बीएमओ की पदस्थापना के बाद से व्यवस्था दुरुस्त, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सक्रिय हैं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में Console Corptech
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी
<em>शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस</em>, शक्ति जिला मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रही थी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,बीएमओ की पदस्थापना के बाद से व्यवस्था दुरुस्त, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सक्रिय हैं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में Console Corptech
26 अक्टूबर को शक्ति के सरकारी अस्पताल में मनाया गया एम एल टी दिवस

शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.बी.सिंह विकासखंड सक्ती की स्वास्थ्य ब्यवस्था दुरुस्त करने निरंतर प्रयास कर रहे हैं,डॉ जी.बी.सिंह जब से बी एम ओ बने है तबसे लगातार विकासखंड में सेक्टर बैठक आयोजित कर प्रत्येक पीएचसी में जाकर ब्यवस्था सुधारने में लगे हैं, राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्यवस्था, सीएचसी सक्ती में एक कदम आगे की सोच और पहल करते हुए जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्ट्रीट लाइट की ब्यवस्था हो या पार्किंग ब्यवस्था, अस्पताल के सामने ग्रिल हो या आपातकालीन कक्ष बनाना हो या आपातकालीन ब्यवस्था दुरुस्त कर, हॉस्पिटल की साफ सफाई पहले से काफी अच्छा हो गया है। किसी को कोई भी समस्या हो तुरंत निराकरण करने का प्रयास रहता है एक महीने मे ही कई महत्वपूर्ण कार्यो को करके लोगो के दिल मे एक अलग जगह बना ली है बीएमओ डॉ जी.बी.सिंह ने

एम एल टी दिवस मना सीएचसी सक्ती में

सक्ति-एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के जन्म दिवस 24अक्टूबर 1632 के अवसर पर एम एल टी दिवस का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के तैल चित्र में माल्यार्पण कर 6वा MLT Day कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एंटोनी वान ल्यूवेन्हॉक की जीवनी और उनके द्वारा माइक्रोस्कोप की खोज व माइक्रोबायोलॉजी मे उनके योगदान को याद किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी सक्ती के बीएमओ डॉक्टर जी बी सिंह के द्वारा एंटोनी वान ल्यूवेन्हॉक के तैल चित्र में माल्यार्पण कर किया गया । मंच पर उपस्थित अतिथियों के स्वागत के पश्चात सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के द्वारा माइक्रोस्कोप के अविष्कार एवं माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान को बताया गया। डॉक्टर जी बी सिंह सर ने कहा कि किसी भी बीमारी का पैथोलॉजी जांच के बिना इलाज कर पाना संभव नहीं है इसलिए स्वास्थ्य विभाग में पैथोलॉजी जांच के लिए एम एल टी(मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट )की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर जी बी सिंह सर बी एम ओ सक्ती, रवि राठौर, रविशंकर श्रीवास(जिला संयोजक), आर सी पटेल(वरिष्ठ सलाहकार) ,निलेश घृतलहरे, नरेश कुमार कंवर, हितेश्वर सिदार ,अनिल सिदार ,प्रयाग राज, प्रकाश कुमार खैरवार, दिनेश राकेश ,प्रतिभा साहू,जयेंद्र साहू,उषा यादव,अखिलेश कुर्रे, कमलेश चंद्रा सिस्टर, दास सिस्टर, गीतांजलि यादव, नीलिमा चंद्रा, शिवकुमारी ठाकुर गुंजा सिदार,अमित कुर्रे, विनोद राठौर एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

<em>शक्ति बीएमओ जुटे हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया नए bMO ने, शक्ति हॉस्पिटल में मनाया गया एम एल टी दिवस</em>, शक्ति जिला मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रही थी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,बीएमओ की पदस्थापना के बाद से व्यवस्था दुरुस्त, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सक्रिय हैं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में Console Corptech
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी बी सिंह

प्रातिक्रिया दे

Back to top button