राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ, शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय ने किया है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भूरसीडीह शक्ति में आरम्भ हुआ, शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ 14 नवंबर 2024 को हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन साहू (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ) मुख्य अतिथि राजेश राठौर (अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ति) संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले और महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा स्कूल के समस्त शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ चेतन साहू ,राजेश राठौर प्राचार्य डा डी पी पाटले और अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया । प्रो महेंद्र यादव द्वारा सरस्वती वंदना और छात्रा पायल सिदार द्वारा राज्य गीत प्रस्तुत किया गया।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा चेतन साहू ( अध्यक्ष ) का पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर स्वागत किया गया। प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा राजेश राठौर ( जनपद अध्यक्ष) का पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर स्वागत किया गया।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत प्रो महेंद्र यादव द्वारा पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर किया गया। मंचस्थ समस्त अतिथियों का स्वागत छात्र ऋषभ नारंग किशन राठौर,संध्या आदि द्वारा पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर स्वागत किया गया।सर्वप्रथम स्वागत भाषण प्राचार्य द्वारा दिया गया।चेतन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शिविर में अनुशासित रहकर अपना व्यक्तित्व विकास करने की बात कही।राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शिविर में शामिल होकर समाज में जनजागरुकता का प्रचार प्रसार और चुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करने की बात कही।उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रो ऋतु पटेल द्वारा किया गया।यह शिविर प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सहयोगी के रूप में प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो यज्ञचरण राठिया, प्रो सीमा साहू प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो डॉ हरीशंकर रजक, प्रो अनिल खरा और एनएसएस स्वयं सेवक उपस्थित रहे।