छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नहीं रहे नैला-जांजगीर के वरिष्ठ समाज सेवी रामनिवास अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति नैला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल जीतू के पूज्य पिताजी थे रामनिवास,19 जनवरी को नैला में होगा अंतिम संस्कार, विभिन्न संगठनों ने दी अपनी श्रद्धांजलि, समाजसेवी, धर्म प्रेमी के रूप में पहचान थी रामनिवास जी की

<em>नहीं रहे नैला-जांजगीर के वरिष्ठ समाज सेवी रामनिवास अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति नैला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल जीतू के पूज्य पिताजी थे रामनिवास,19 जनवरी को नैला में होगा अंतिम</em> संस्कार,<em> विभिन्न संगठनों ने दी अपनी श्रद्धांजलि</em>, समाजसेवी, धर्म प्रेमी के रूप में पहचान थी रामनिवास जी की kshititech
रामनिवास अग्रवाल के निधन पर विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
<em>नहीं रहे नैला-जांजगीर के वरिष्ठ समाज सेवी रामनिवास अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति नैला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल जीतू के पूज्य पिताजी थे रामनिवास,19 जनवरी को नैला में होगा अंतिम</em> संस्कार,<em> विभिन्न संगठनों ने दी अपनी श्रद्धांजलि</em>, समाजसेवी, धर्म प्रेमी के रूप में पहचान थी रामनिवास जी की kshititech
रामनिवास अग्रवाल नैला जांजगीर

नहीं रहे नैला-जांजगीर के वरिष्ठ समाज सेवी रामनिवास अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति नैला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल जीतू के पूज्य पिताजी थे रामनिवास,19 जनवरी को नैला में होगा अंतिम संस्कार, विभिन्न संगठनों ने दी अपनी श्रद्धांजलि

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अग्रवाल सेवा समिति नैला के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित सिविल कांट्रेक्टर जितेंद्र अग्रवाल जीतू के पूज्य पिता एवं वरिष्ठ समाज सेवी रामनिवास अग्रवाल का 19 जनवरी 2024 दिन-शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार 19 जनवरी 2024 दिन- शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम नैला में किया जाएगा, अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास भारत मिल परिसर रेलवे स्टेशन के पास नैला से निकलेगी, रामनिवास अग्रवाल के निधन पर जांजगीर चांपा जिले सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक,राजनैतिक,व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

तो वहीं रामनिवास अग्रवाल एक वरिष्ठ समाजसेवी तथा जांजगीर चांपा जिले के प्रतिष्ठित नागरिक के रूप में जाने जाते थे, एवं उन्होंने जहां समाज सेवा,धर्म के क्षेत्र में अपना मूल्य योगदान दिया तो वहीं उनके सुपुत्र जितेंद्र अग्रवाल जीतू अग्रवाल सेवा समिति नैला जांजगीर के पूर्व अध्यक्ष रहते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button