


शक्ति के वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल ने करी केंद्रीय शहरी मंत्री से शहर के रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने,तुर्रीधाम, दमाऊ धारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं अयोध्या यात्रियों का कोटा बढ़ाने की मांग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल ने 16 नवंबर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के शहरी एवं आवास मंत्री तोखन साहू के शक्ति आगमन पर उनसे क्षेत्र के हित में विभिन मांगे रखी, इस दौरान रामावतार अग्रवाल ने केंद्रीय शहरी मंत्री तोखन साहू को बताया की शक्ति विकासखंड के तुर्रीधाम एवं दमाऊ धारा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए,तथा तुर्री धाम बाबा भोलेनाथ की नगरी है जहां प्रतिवर्ष विभिन्न बड़े धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, एवं दमाऊ धारा भी नैसर्गिक एवं प्राकृतिक छटाओ से घिरा हुआ क्षेत्र है
साथ ही रामअवतार अग्रवाल ने कहा की शक्ति शहर में टेमर रेलवे फाटक एवं सोंठी रेलवे फाटक में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया है,उसे भी अविलंब प्रारंभ कराया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके तथा रामावतार अग्रवाल ने बताया की शक्ति जिले में अयोध्या धाम जाने हेतु यात्रियों का कोटा आवंटन काफी कम है इसे भी बढ़ाया जाना चाहिए एवं न्यूनतम प्रति यात्रा डेढ़ सौ लोगों का कोटा होना चाहिए जिससे लोगों को अयोध्या धाम की यात्रा का लाभ मिल सके इस दौरान भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल की मांग पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया