छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्तीसामाजिक

सीनियर एडवोकेट दीपक व्यास बने टैक्स बार के अध्यक्ष, 5 जून को संपन्न निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए व्यास, होटल राजमहल में आयोजित था कार्यक्रम, दीपक ने कहा– जल्द ही टैक्स ट्रिब्यूनल का गठन एवं अकादमिक सेमिनारो के आयोजन का करूंगा प्रयास

<em>सीनियर एडवोकेट दीपक व्यास बने टैक्स बार के अध्यक्ष, 5 जून को संपन्न निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए व्यास, होटल राजमहल में आयोजित था कार्यक्रम, दीपक ने कहा-- जल्द ही टैक्स ट्रिब्यूनल का गठन एवं अकादमिक सेमिनारो के आयोजन का करूंगा प्रयास</em> kshititech
बीकानेर टैक्स बार एसोसिएशन के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष दीपक व्यास

सीनियर एडवोकेट दीपक व्यास बने टैक्स बार के अध्यक्ष, 5 जून को संपन्न निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए व्यास, होटल राजमहल में आयोजित था कार्यक्रम, दीपक ने कहा– जल्द ही टैक्स ट्रिब्यूनल का गठन एवं अकादमिक सेमिनारो के आयोजन का करूंगा प्रयास

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- राजस्थान प्रदेश के बीकानेर शहर में 5 जून 2023 को आयोजित टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होटल राजमहल में सम्मपन्न हुए, जिसमें एडवोकेट दीपक व्यास अध्यक्ष पद पर निविरोध निर्वाचित हुए। टैक्स बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष बिषन सिंह राजपुरोहित द्वारा नियुक्त सी.ए. महेन्द्र कुमार चूरा की अध्यक्षता में एक निष्पक्ष चुनाव संचालन कमेटी का गठन किया गया,अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित समय तक केवल एक प्रत्याशी एडवोकेट दीपक व्यास द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के कारण श्री व्यास को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बीकानेर में टेक्स ट्रिब्यूनल के गठन का प्रयास, एडवोकेट एवं कर सलाहकारों की समस्याआंें के निराकरण एवं अकादमिक सेमीनार के आयोजनों को अपनी प्राथमिकता बताया तथा कार्यकारणी के गठन पर जल्द फैसला लेने की बात कही।

निवर्तमान अध्यक्ष बिषन सिंह राजपुरोहित ने सफलता पूर्वक चुनाव संचालन के लिए सी.ए. महेन्द्र चूरा व उनके सहयोगी तथा टैक्स बार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया,आयोजन को सफल बनाने में सचिव सफी मोहम्मद, कोषाध्यक्ष श्रीकांत व्यास, संयुक्त सचिव मदनमोहन व्यास का विषेष योगदान रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता एस. एल. हर्ष, एम.एल. आचार्य, डी.एस. बोहरा, एम.पी शर्मा, वाय पी. मदान, मोहम्मद आबिद, इमीचंद पूनीया आदि की भी गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही। उक्त जानकारी बीकानेर टैक्स बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट बिषन सिंह राजपुरोहित ने उपरोक्त जानकारी दी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button