*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, अभय सर की क्लास से हजारों विद्यार्थियों को मिल चुकी है सफलता की मंजिल

भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, अभय सर की क्लास से हजारों विद्यार्थियों को मिल चुकी है सफलता की मंजिल kshititech
फिजिक्स के ज्ञाता अभय
भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, अभय सर की क्लास से हजारों विद्यार्थियों को मिल चुकी है सफलता की मंजिल kshititech
अभय सर की प्रारंभ होगी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की दूसरी बैच की कक्षाएं
भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, अभय सर की क्लास से हजारों विद्यार्थियों को मिल चुकी है सफलता की मंजिल kshititech
अभय सर की प्रारंभ होगी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की दूसरी बैच की कक्षाएं

भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पूरे देश भर में JEE मैंस एवं नीट के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने हेतु सुविख्यात अभय सर आने वाले दिनों में अपनी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन की क्लास का दूसरा बैच प्रारंभ करने जा रहे हैं, शिक्षा जगत में भिलाई के बाद अब बिलासपुर में भी शुरू हो रहा है नया अध्याय भौतिकी शिक्षा का!अभय अग्रवाल (B.Tech, NIT रायपुर) द्वारा स्थापित संस्था “PhysicsKart” अब NEET और JEE Mains अभ्यर्थियों के लिए विशेष बैच प्रारंभ करने जा रही है।जिसमे ऑफलाइन बैच (NEET + JEE Mains Aspirants) — प्रारंभ: 1 नवम्बर से प्रारंभ होगी तो वहीं ऑनलाइन बैच (NEET + JEE Mains Aspirants) — 10 नवम्बर से प्रारंभ होगी तथा क्लास अवधि: प्रतिदिन 2 घंटे की रखी गई है एव स्थान: बिलासपुर + PhysicsKart App होंगा

PhysicsKart का उद्देश्य है विद्यार्थियों को भौतिकी की गहराई से समझ विकसित कराना — केवल परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि विषय के प्रति वास्तविक रुचि और समझ के लिए।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 92433 59980 PhysicsKart – “जहाँ भौतिकी होती है आसान, भौतिकी के क्षेत्र में अभय सर ने पूरे देश में हजारों विद्यार्थियों को सफलता की मंजिल पर पहुंचाया है, तथा उनकी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास अटेंड करने के लिए विद्यार्थियों में भी होड़ मची हुई है, एवं दूसरी बैच के प्रारंभ होने से पहले ही सैकड़ो विद्यार्थियों ने इसके लिए अपना पंजीयन भी करवा लिया है

भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए अभय सर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्लास का दूसरा बैच,जे ई मेंस एवम NEET के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, अभय सर की क्लास से हजारों विद्यार्थियों को मिल चुकी है सफलता की मंजिल kshititech
अभय सर की प्रारंभ होगी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की दूसरी बैच की कक्षाएं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button